24 साल बाद इस एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार, फिर दे पाएंगे एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ?
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि मशहूर एक्ट्रेस तब्बू अक्षय कुमार की मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म “भूत बंगला” का हिस्सा बन गई हैं. इस बात की अनाउंसमेंट खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जयपुर में परेश रावल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए की. साथ ही इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तब्बू ने हिंट देते हुए कैप्शन में लिखा है, “हम यहां बंद हैं.” तब्बू जिन्हें आखिरी बार एकता कपूर की प्रोड्यूस की गई क्रू में देखा गया था उन्होंने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा है, “आपका स्वागत है.”
“भूत बंगला” में हंसी और डर का मजेदार मिक्स देखने को मिलेगा, जैसे अक्षय कुमार ने अपनी पिछली फिल्मों “भूल भुलैया” और “लक्ष्मी” में किया था. तब्बू जो अपने दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं जैसे “अंधाधुन” और “हैदर” उम्मीद है कि वो इस फिल्म में कुछ नया और खास जोड़ेंगी.
फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते राजस्थान के सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर जयपुर में शुरू हो गई. राजस्थान के ऐतिहासिक लोकेशंस फिल्म के कहानी को और भी डरावना और खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे. क्रू ने शहर के कुछ प्रमुख स्थानों पर शूटिंग की है जिससे फिल्म की रहस्यमय और मजेदार कहानी को असली रूप मिलता है.
तब्बू का इस प्रोजेक्ट में आना फिल्म के लिए उम्मीदों को और बढ़ा रहा है. फैंस ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि अक्षय कुमार के साथ उनका स्क्रीन पर तालमेल कैसा होगा. इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि ‘भूत बंगला’ इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है जो शानदार परफॉर्मेंस और एक दिलचस्प स्क्रिप्ट का बेहतरीन मेल है.
प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स फारा शेख और वेदांत बाली हैं और यह बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है.
इसकी कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाश नायर और प्रियदर्शन ने तैयार किया है. फिल्म के डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं. भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ब्रिटेन की गलियों में हैवानियत का मुद्दा भारत में भी गरमाया, आखिर पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स हैं क्या?
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
बाल झड़ने से पतली हो गई है चोटी, तो 1 महीने तक लगाएं ये होममेड ऑयल, जल्दी नजर आ सकता है गजब का फर्क
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
भारत AI की राजधानी है, हम डाउनलोड्स के मामले में चीन और अमेरिका से भी आगे निकले: वित्त मंत्री
February 23, 2025 | by Deshvidesh News