Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

22 साल पहले रिलीज हुई थी इतनी बुरी फिल्म, टॉप एक्ट्रेस और विलेन के किस ने उड़ाया था गर्दा, आज सलमान की फेवरेट है वो हीरोइन 

January 22, 2025 | by Deshvidesh News

22 साल पहले रिलीज हुई थी इतनी बुरी फिल्म, टॉप एक्ट्रेस और विलेन के किस ने उड़ाया था गर्दा, आज सलमान की फेवरेट है वो हीरोइन

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो बी-ग्रेड फिल्मों से आईं और ऊंचा मुकाम हासिल किया. वहीं, कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस रहीं, जिन्हें खूब स्ट्रगल करने के बाद भी कामयाबी नहीं मिली. एक ऐसी भी एक्ट्रेस है, जिसे फिल्मों में आने के लिए स्ट्रगल करना और फिल्मों में आने के बाद भी खूब पापड़ बेलने पड़े. आज यह एक्ट्रेस बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम कर चुकी है और अब तो सलमान खान की फेवरेट भी हैं. एक समय में इस टॉप एक्ट्रेस ने बी ग्रेड फिल्मों में काम किया था और विलेन के साथ खूब किसिंग सीन करने पड़े थे. आइए जानते हैं आखिर कौन ये एक्ट्रेस.

आज सुपरस्टार है ये एक्ट्रेस

इस एक्ट्रेस की तस्वीर सामने आते ही उनके फैंस के चेहरे खिल उठते हैं. इस एक्ट्रेस का हसबैंड बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्म दे रहा है. इस एक्ट्रेस के सुपरस्टार संग अफेयर रह चुके हैं और शादी एक उभरते हुए सितारे से की है. सलमान खान और रणबीर कपूर संग इस एक्ट्रेस का नाम जुड़ चुका है. दरअसल बात कर रहे हैं 41 की उम्र में भी खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की. आज बॉलीवुड में कैटरीना कैफ टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक हैं. कैटरीना के फैंस जानते हैं कि एक्ट्रेस ने बी-ग्रेड फिल्म बूम से अपने करियर की शुरुआत की थी.

करना था लंबा किसिंग सीन

फिल्म बूम में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर ने अहम रोल प्ले किया था. इस फिल्म में कैटरीना ने खूब इंटीमेट सीन दिए थे. फिल्म में 2 घंटे के किसिंग सीन के लिए गुलशन ग्रोवर ने प्रैक्टिस भी की थी. गौरतलब है कि गुलशन ग्रोवर और कैटरीना कैफ के इस किसिंग सीन को आज भी यूट्यूब पर खूब सर्च किया जाता है. गुलशन ग्रोवर अपने इस सीन पर रिएक्ट भी कर चुके हैं. गुलशन ने कहा था कि यह सीन बहुत कठिन था, क्योंकि अमिताभ बच्चन के सामने यह सीन करना था, कैटरीना के लिए फिल्म इंडस्ट्री नई थी और एक्टर इस सीन के लिए वह खुद भी डरे हुए थे. हालांकि फिल्म चली नहीं. इस फिल्म को जैकी श्रॉफ की पत्नी ने प्रोड्यूस किया था और फिल्म के डूबने से प्रोड्यूसर कर्ज में चले गए थे.

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp