21 साल पहले कुछ यूं दुल्हन बनीं थीं रवीना टंडन, हीरो से कम नहीं लग रहे थे अनिल थडानी
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

रवीना टंडन और अनिल थडानी बॉलीवुड के स्टार कपल्स में से एक हैं. दोनों जब भी साथ नजर आते हैं तो पैपराजी उनके खूब फोटोज क्लिक करते हैं. रवीना और अनिल साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे. इनकी शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी. रवीना और अनिल की शादी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. इस फोटो में रवीना और अनिल मंडप पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि रवीना और अनिल थडानी की शादी 22 फरवरी 2004 को हुई थी.
रवीना और अनिल की शादी बॉलीवुड की यादगार शादियों में से एक है. इस शादी में कई खास चीजें हुई थीं. इनकी शादी उदयपुर के शिव निवास पैलेस में हुई थी. इस शादी में काफी बड़ी रकम खर्च की गई थी. रवीना ने अपनी शादी में मां का लहंगा पहना था. उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना था वहीं अनिल ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी.

अनिल थडानी और रवीना टंडन
अनिल थडानी की दूसरी पत्नी हैं रवीना
बता दें रवीना से पहले अनिल की नताशा सिप्पी से हुई थी. ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई थी और दोनों अलग हो गए थे. नताशा से अलग होने के बाद अनिल ने रवीना से शादी की थी. रवीना और अनिल के दो बच्चे राशा और बेटा रणबीर हैं. उनकी बेटी राशा अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. राशा ने अजय देवगन के भांजे अमान देवगन के साथ फिल्म आजाद से डेब्यू किया.
दो बच्चे लिए थे गोद
अनिल से शादी करने से पहले ही रवीना ने दो बच्चियों छाया और पूजा को गोद लिया था. रवीना अपनी गोद ली हुई बच्चियों का भी बहुत ध्यान रखती हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Delhi Exit Poll Result: दिल्ली में BJP को मिल रहीं 60 सीटें! जानें किसने कर दी यह बंपर भविष्यवाणी
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
7 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस स्टारकिड की डेब्यू फिल्म, लेकिन दिखाना चाहते हैं मूवी को यूट्यूब पर फ्री
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
मशहूर विलेन के साथ लिव-इन में रहती हैं फैशन की यह एक्ट्रेस, लेटेस्ट PHOTOS देख कर फैंस बोले- जरा भी नहीं बदली
February 24, 2025 | by Deshvidesh News