2 बड़े स्टार, 100 करोड़ का बजट, 29 गाने…फिर भी फ्लॉप हुई ये फिल्म, फायदा छोड़िए बजट तक नहीं कर पाई वसूल
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड की फिल्में गानों के बिना अधूरी हैं. लेकिन कल्पना कीजिए कि एक ऐसी फिल्म जिसमें 3 घंटे की कहानी में 29 गाने हों? हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसमें फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े नाम थे. इस फिल्म को बनाने में काफी पैसा लगाया गया था. लेकिन ना तो स्टार पावर और न ही पैसा, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धराशायी होने से बचा सका. इसे क्रिटिक्स की तारीफ भी नहीं मिली.
यह बॉलीवुड फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. इसे एक बेहतरीन फिल्ममेकर ने डायरेक्ट किया था और फिल्म के लीड एक्टर ने इस फिल्म का प्रोड्यूसर बनकर पैसे जोखिम में डाले थे. जी हां यह फिल्म जग्गा जासूस है. इसमें कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर लीड रोल में थे. यह फिल्म काफी चर्चित रही क्योंकि यह कैटरीना और रणबीर की साथ में की गई आखिरी फिल्म थी. इसी फिल्म के दौरान उनका ब्रेकअप हुआ था. इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया था.
अनुराग बसु और रणबीर कपूर की जोड़ी ने फिल्म बर्फी में कमाल कर दिया था! हालांकि वे जग्गा जासूस में वही जादू नहीं दिखा पाए. कैटरीना ने एक पत्रकार का किरदार निभाया जो रणबीर कपूर के किरदार को उसके पिता को खोजने में मदद करती है. गोविंदा भी इस फिल्म का हिस्सा होने वाले थे. उन्होंने कुछ सीन की शूटिंग भी की. हालांकि उनके सीन काट दिए गए. एक इंटरव्यू में रणबीर ने कंट्रोवर्सी पर बात करते हुए कहा था, “गोविंदा जैसे महान लीजेंड को कास्ट करना और उनके किरदार के साथ न्याय न करना बहुत गैरजिम्मेदाराना और बहुत गलत है. हम माफी चाहते हैं लेकिन यह फिल्म के लिए अच्छा था इसलिए हमें उस ट्रैक को काटना पड़ा.”
जग्गा जासूस बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
तमाम देरी, विवादों और असफलताओं के बाद फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई. मेकर्स के लिए निराशा की बात यह रही कि इसे बहुत ही ठंडा रिस्पॉन्स मिला. यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी प्रोडक्शन कॉस्ट भी नहीं वसूल पाई. कथित तौर पर फिल्म ने केवल 52 करोड़ रुपये कमाए जबकि इसका बजट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हर्षा रिछारिया ने रोते हुए शेयर की अपनी वीडियो, बताया आखिर महाकुंभ में क्या हुआ उनके साथ
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के लिए रणवीर ने नहीं ली थी फीस, बताई शो में जाने की वजह
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
इस विटामिन की कमी से आपकी नींद में पड़ सकता है खलल, जानिए यहां
January 16, 2025 | by Deshvidesh News