खड़े ट्रक में घुस गई कार और चलता डंपर बन गया आग का गोला, यूपी में सड़क पर 3 खौफनाक हादसे
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हुए तीन दर्दनाक हादसों में कुल 8 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसे गाजीपुर, उन्नाव और इटावा में हुए हैं. जानकारी के अनुसार गाजीपुर में तेज रफ्तार एक कार ने सड़क पर खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठी 2 महिलाएं और 2 पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल ड्राइवर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसा गुरुवार की रात वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरनो थाने के पास हुआ है. सभी मृतक पूर्णिया, बिहार के रहने वाले थे.
उन्नाव में भी हुआ दर्दनाक हादसा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक कार को बचाने के चलते एक डंपर डिवाइडर से जा टकरा गया. जिसके बाद डंपर में आग लग गई. डंपर चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. करीब 40 मिनट तक डंपर जलाता रहा. सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ये मामला दही थाना क्षेत्र के आवास विकास का है.
इटावा: सड़क हादसे में दो किशोर समेत 4 की मौत
इटावा जिले के उसराहार थाना इलाके में एक सड़क हादसे में दो किशोरों समेत चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुद्रपुर गांव के पास उसराहार सरसई नावर मार्ग पर एक अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से यह हादसा हुआ.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने कहा, ‘‘दौलतपुर गांव के पांच लोग उसराहार कस्बे के पास एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे. रुद्रपुर गांव के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे पांचों सड़क पर गिर गए.”
एसएसपी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान आशीष (17), हिमांशु (15), राहुल (22), प्रांशु (15) और रोहित (18) के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आशीष की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई, जबकि हिमांशु, राहुल और रोहित ने सैफई ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. वर्मा ने बताया कि प्रांशु का इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कैसे पता करें दवा असली है या नकली? कहीं आप तो नहीं खरीद रहे नकली दवाइयां? इस तरीके से सेकेंड में चल जाएगा पता
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
मायावती की इस तस्वीर में कुछ गौर किया आपने, दाईं ओर खड़े लड़के पर क्यों चर्चा गरम
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
सड़कें टूटीं, टोल क्यों? हाईकोर्ट का बड़ा फैसला; जानिए क्या कहता है नियम
February 27, 2025 | by Deshvidesh News