गरीबी और मिडिल क्लास को बजट के बाद पीएम मोदी ने यहां भी साधा, कांग्रेस पर ऐसा बोला हमला
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

देश के मीडिल क्लास के लिए बजट पेश करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर मीडिल क्लास की वकालत की. मौका था लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देने का. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और नेता विपक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना हमला बोला. चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने गरीबों के लि झूठे वादे और नारे नहीं दिया, बल्कि हमने उनका सच्चा विकास किया है.
पीएम मोदी ने बताया कि क्या होता है गरीब और गरीबी
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में हुई चर्चा का जबाव देते हुए कहा कि हमने गरीबों के लिए झूठे वादे और नारे नहीं,बल्कि हमने सच्चे विकास दिया है.उन्होंने कहा कि गरीब का दुख, आम आदमी की तकलीफ, मीडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते हैं, इसके लिए जज्बा चाहिए. मुझे दुख के साथ कहना है कुछ लोगों में यह है ही नहीं.बारिश के दिनों में कच्छी छत, उसकी प्लास्टिक की चादर वाली छत, उससे नीचे जीवन गुजारना कितना मुश्किल होता है.पल पल सपने रौंद दिए जाते हैं, ऐसे पल होते हैं. यह हर कोई नहीं समझ सकता है.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन करवाकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं,उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी.मैं उनका गुस्सा समझ सकता हूं. समस्या की पहचान करना एक बात है, लेकिन जिम्मेदारी अगर है, तो समस्या की पहचान करके आप छूट नहीं सकते हैं. हमने देखा है और पिछले साल के हमारे 10 साल के काम को देखा होगा, तो हमारा प्रयास समस्या के समाधान पर रहता है. हम समर्पित भाव से काम करते हैं.उन्होंने कहा कि हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे, उनको मिस्टर क्लीन कहने का एक फैशन हो गया था. उन्होंने एक समस्या को पहचाना था. उन्होंने कहा कि था दिल्ली से एक रुपये निकलता है, तो गांव में 15 पैसा पहुंचता है. उस समय पंचायत से संसद तक एक ही पार्टी का राज था. उस समय उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि एक रुपया है, तो 15 पैसा पहुंचता है. बहुत गजब की हाथ की सफाई थी.
ये भी पढ़ें: “…डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए” : महाकुंभ पर अखिलेश यादव के बाद पप्पू यादव ये क्या बोल गए
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
होली में 10 दिन बाकी, लेकिन यूट्यूब पर धूम मचा रहा खेसारीलाल यादव की ‘रिश्ते’ का गाना, 3 दिन में मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
Kumbh 2025 : महाकुंभ में अमृत स्नान का ‘बुधादित्य योग’ और ‘भद्रा’ कितने बजे तक है, जानिए यहां
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होने जा रही, कंपनी के फाउंडर ने एक भावुक नोट लिख दी जानकारी
January 16, 2025 | by Deshvidesh News