183 फीट से कुल्हाड़ी फेंककर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
February 2, 2025 | by Deshvidesh News

Turkish Man Smashes World Record With Axe Throw: तुर्की (Turkish) के ओस्मान गुरचू (Osman Gurcu) ने एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) अपने नाम कर लिया है. इस बार उन्होंने कुल 183 फीट 8.72 इंच की दूरी से कुल्हाड़ी (Axe) फेंककर टारगेट पर सटीक निशाना (longest axe throw) लगाया. यह दूरी एक ओलंपिक स्विमिंग पूल (Olympic swimming pool) (164 फीट) से भी ज्यादा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 143 फीट का था, जिसे अमेरिकी जैसी रूड (Jesse Rood) ने बनाया था, लेकिन ओस्मान ने इसे तोड़कर नया इतिहास रच दिया.
रिकॉर्ड बनाने की ज़िद और मेहनत का नतीजा
43 वर्षीय ओस्मान गुरचू पेशे से एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड हैं, लेकिन उनकी असली पहचान अब वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेकर के रूप में हो चुकी है. यह उनका आठवां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने बताया कि वह लगातार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of Records) की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर नजर रखते हैं, ताकि कोई नया चैलेंज ले सकें. ओस्मान ने कहा, “यह रिकॉर्ड बनाना अविश्वसनीय अहसास था. इतनी दूरी से कुल्हाड़ी फेंककर उसे टारगेट में फंसाना आसान नहीं था. कई बार मैंने हिट किया, लेकिन एक्स टारगेट में नहीं फंसी. मैंने हार नहीं मानी और आखिरकार सफलता मिली.”
यहां देखें VIDEO
Osman Gürcü from Türkiye has achieved the farthest axe throw with a distance of 56 meters (183 ft 8.72 in) ? pic.twitter.com/mNJYJM92nM
— Guinness World Records (@GWR) January 29, 2025
कम ट्रेनिंग, फिर भी रिकॉर्ड तोड़ा
ओस्मान गुरचू ने बताया कि खराब मौसम के कारण वह उतनी प्रैक्टिस नहीं कर पाए, जितनी करनी चाहिए थी. ठंड और बारिश की वजह से ट्रेनिंग बाधित होती रही. इस दौरान, किसी और ने उनका पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिससे उनके लिए चुनौती और बढ़ गई, लेकिन उन्होंने अपने बचपन की प्रतिभा पर भरोसा रखा और नया रिकॉर्ड कायम कर दिया.
अगला टारगेट- डार्टबोर्ड पर सबसे दूर से हिट
ओस्मान यहीं नहीं रुकने वाले. उनका अगला लक्ष्य सबसे दूर से डार्टबोर्ड के बीचो-बीच (red dot) निशाना लगाना है. यह उनके लिए बहुत खास और कठिन रिकॉर्ड है. इसके अलावा, वह बास्केटबॉल शूटिंग से जुड़े कई और रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
‘रिकॉर्ड बनाना मेरी खुशी का कारण है’
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाना ओस्मान के लिए बहुत गर्व की बात है. उनका सपना है कि वह सालाना गिनीज बुक में अपना नाम छपा देखें. वह कहते हैं, “मैं और भी दिलचस्प रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करूंगा. यह सिर्फ शुरुआत है.”
ये भी पढ़ें:-Audi कार के लोगो में क्यों होते हैं 4 छल्ले
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारतीय सेना पाकिस्तान-चीन की और कैसे बढ़ाएगी टेंशन… पढ़ें NDTV से क्या कुछ बोले लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर डीकुना
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
ना बिजली, ना मोबाइल नेटवर्क… कोटा के इस गांव में नहीं हो रही लड़कों की शादी
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
अब श्रीशैलम मंदिर के पास गैर-हिंदू भी दुकान के लिए कर सकेंगे आवेदन, SC ने आंध्र सरकार के आदेश पर लगाई रोक
February 19, 2025 | by Deshvidesh News