17 साल बाद टीवी पर कोमोलिका की वापसी, इस शो के साथ चलेगा वही जादू ?
February 2, 2025 | by Deshvidesh News

अभिनेत्री इशिता गांगुली ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में नेगेटिव किरदार में हैं. शेमारू उमंग (चैनल) के शो में उनके किरदार का नाम ‘चमकीली’ है. अभिनेत्री ने बताया कि इस किरदार को निभाने में अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया के किरदार ‘कोमोलिका’ ने उनकी मदद की. अपने किरदार ‘चमकीली’ को लेकर उत्साहित इशिता गांगुली ने कहा, “चमकीली बोल्ड, उग्र और बेबाक है. उसका मानना है कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह जो भी कठोर कदम उठाती है, वह जायज है. मुझे इस किरदार को निभाने में मदद और प्रेरणा उर्वशी ढोलकिया के किरदार ‘कोमोलिका’ से मिली जिन्होंने खलनायिका को ग्लैमरस और चर्चित बनाया. मुझे उम्मीद है कि चमकीली अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होगी.”
अभिनेत्री ने बताया कि ‘चमकीली’ के लुक के साथ ही उसका व्यक्तित्व और डायलॉग “चमकीली जब चमके है ना, तब अच्छे अच्छे का बल्बवा फ्यूज हो जावे है” मजेदार बनाता है. उसके मांगटीका से लेकर टैटू तक, उसके लुक की हर डिटेल ने मुझे उत्साहित किया. टीम ने शानदार काम किया है.
अभिनेत्री ने बताया कि ‘चमकीली’ के लुक और व्यक्तित्व को अपनाना एक शानदार अनुभव रहा. इशिता गांगुली ने कहा, “मैंने पहले भी कई शो किए हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी मुझे इतना उत्साहित नहीं किया. चमकीली के बारे में सब कुछ (उसके रूप से लेकर उसके व्यक्तित्व तक) आकर्षक है. यहां तक कि मेकअप रूम भी मजेदार है क्योंकि ‘चमकीली’ के लुक में ढलने की प्रक्रिया एक अलग ही अनुभव है!”
राजस्थान की भव्य पृष्ठभूमि पर बनी ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में हवेली की विरासत के लिए ‘चमकीली’ और ‘चैना’ कहानी के मुख्य किरदार हैं. शो में दीक्षा धामी ‘चैना’ के रूप में जबकि शील वर्मा ‘जयवीर’ की भूमिका निभा रहे हैं. नटखट प्रोडक्शंस ने शो का निर्माण किया है, जिसका निर्देशन रघुवीर शेखावत ने किया है. शो के लेखक भी शेखावत हैं. फैमिली-ड्रामा ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ का प्रीमियर 27 जनवरी 2025 को हुआ था. यह शो शेमारू उमंग पर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे प्रसारित होता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अमेरिका में आज से होगा डोनाल्ड ट्रंप सरकार का आगाज, क्या भारत और चीन को देंगे टैरिफ का टेंशन
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
घर पर बनाना है स्ट्रीट स्टाइल नूडल्स तो नोट कर लें ये रेसिपी, फिर बाहर खाने नहीं जाएंगे आप
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
दुनिया टॉप : ईरानी वायु सेना में शामिल हुआ रूसी सुखोई Su-35 लड़ाकू विमान, ट्रंप और PM मोदी के बीच हुई फोन पर बात
January 28, 2025 | by Deshvidesh News