Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

13 मार्च से शुरू होगी CUET PG की कंप्यूटर आधारित परीक्षा, जानिए पूरी डिटेल 

February 27, 2025 | by Deshvidesh News

13 मार्च से शुरू होगी CUET PG की कंप्यूटर आधारित परीक्षा, जानिए पूरी डिटेल

सीयूईटी पीजी 2025 की परीक्षा तिथियां घोषित हो गई हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी 2025 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 13 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित होगी. इस परीक्षा में 127 विषयों के लिए 4 लाख 12 हज़ार परीक्षार्थी भाग लेंगे.

परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल, 2025 तक सीबीटी मोड में 90 मिनट की 43 पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 4,12,024 अद्वितीय पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी, जिन्हें पिछले वर्षों की तरह चार टेस्ट पेपर/विषय चुनने की अनुमति दी गई थी.

CUET (PG) प्रश्न पत्र का माध्यम 41 भाषा के पेपरों को छोड़कर, द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होगा, एमटेक या हायर साइंसेज की परीक्षा केवल अंग्रेजी में होगी. शहर सूचना पर्ची परीक्षा तिथि से लगभग दस दिन पहले एनटीए पर उपलब्ध होगी.

शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए सीयूईटी (पीजी) पंजीकरण प्रक्रिया 2 जनवरी से 8 फरवरी तक खुली थी. इसके बाद आवश्यक संशोधनों के लिए 10 से 12 फरवरी तक सुधार विंडो खुली थी.

सीयूईटी पीजी 2025 की परीक्षा के लिए तीन शिफ्टें निर्धारित की गई हैं. परीक्षा के समय और आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है. परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं.

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक
  • तीसरी शिफ्ट: शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक

सीयूईटी परीक्षा क्या है?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा हर साल दो महत्वपूर्ण परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी. ये परीक्षाएं कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के रूप में जानी जाती हैं, जिनके माध्यम से विभिन्न राज्य और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला प्राप्त किया जा सकता है. सीयूईटी यूजी से ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स में प्रवेश मिलता है. वहीं, सीयूईटी पीजी: इस परीक्षा के माध्यम से मास्टर डिग्री के लिए विवि में प्रवेश मिलता है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp