12 मोबाइल, विदेशी सिक्के, बाइक, गहने… बिहार में भिखारी की दौलत देख दंग रह गई पुलिस
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. करजा थाना की पुलिस ने शक के आधार पर एक भिखारी महिला के घर में छापेमारी के लिए पहुंची. छापेमारी में महिला के घर से विभिन्न देशों के चांदी के सिक्के, कीमती गहने और 12 मोबाइल बरामद हुए. मौके से एक हाई स्पीड बाइक भी बरामद की गई है. भिखारी के घर इतना समान मिलने से पुलिस दंग रह गई. पूछताछ में महिला की पहचान मड़वन भोज निवासी नीलम देवी के रूप में हुई है. वह बाहर से आकर मड़वन भोज में नहर किनारे इलाके में घर बना कर रह रही थी. महिला इलाके में घूम-घूम कर भीख मांगती थी. पुलिस ने भिखारी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

भिखारी के घर पर पुलिस की छापेमारी
पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के बयान पर करजा थाने में नीलम देवी व उसके दामाद चुटुक लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली कि नीलम देवी घर में चोरी की बाइक व अन्य समान रखे हैं, एक संदिग्ध व्यक्ति केटीएम बाइक पर घूम रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के घर पर छापेमारी की. घर से एक केटीएम बाइक, चांदी का पायल, नेपाली , अफगानी कुवैत का चांदी का सिक्का, एक ईस्ट इंडिया कंपनी का लोगो लगा सिक्का, विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल सहित चांदी और सोने के गहने जब्त किए गए हैं. पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला काफी दिनों से इलाके में भीख मांगने का काम करती थी.
भिखारी के घर से पुलिस को क्या-क्या मिला
इस दौरान वे लोगों को चकमा देकर चोरी की वारदात को भी अंजाम देती थी. पुलिस को उसके घर में चोरी की कीमती सामान होने की सूचना मिली. इसके बाद महिला के घर छापेमारी की गई. पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया और थाने पर लाकर पूछताछ की गई. महिला ने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया. इस पर सभी समान जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके दामाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि मड़वन गांव से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल ,चांदी का सिक्का ,नेपाली अफगानी, कुवैत के सिक्का, चांदी जैसा दिखने वाला आधा किलो पदार्थ मिला है.

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस का एक्शन
सोने की चेन के अलावा नाक कान का आभूषण बरामद किए गए हैं. वहीं एक बाइक भी मिली है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. देखने से प्रतीत हो रहा है कि चोरी का समान है. एक वीडियो वायरल हो रहा था उसी के आधार पर छापेमारी की गई. महिला भीख मांगने के अलावा गांव में घूम कर मच्छरदानी बेचती थी. उन्होंने बताया कि भिखारी बनकर घूमने का तथ्य था कि लोकेशन पता करती थी फिर अपने दामाद को बताती थी. दामाद चोरी करके यह समान इक्कठा करता होगा. एक नई केटीएम बाइक बरामद हुई है. महिला की दामाद फरार है उसकी गिरफ्तारी से आगे के गैंग का पता चलेगा..महिला ने पूछताछ में बताया कि ये सारे समान उनके दामाद के है..उन्होंने बताया कि यह विदेशी सिक्के आखिर कहां से आए थे वह क्यों रखी थी..चोरी का समान कहां से आया इसकी जांच की जा रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
झट सुनवाई, पट इंसाफ… मां को घर से निकालने पर डीएम ने बेटे की लगाई क्लास, ताला खुलवाकर दिलाया हक
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
भूने हुए जीरे को काले नमक के साथ खाना शुरू करते हैं, तो मिलेंगे अनगिनत फायदे
February 6, 2025 | by Deshvidesh News