1 महीने तक रोजाना खाली पेट कर लीजिए गाजर और चुकंदर के जूस का सेवन फिर देखिए कमाल
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

Gajar Chukandar Juice Benefits: सर्दियों के मौसम में आने वाली हरी सब्जियों का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. आज हम इस मौसम में आने वाली दो सब्जियों गाजर और चुकंदर का सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में बात करेंगे. वैसे तो आज के समय में हर फल और सब्जियां आपको हर सीजन में मिल जाती हैं. लेकिन इनका मौसम सर्दियों में ही होता है. ऐसे में इनका सेवन आपके लिए कई तरह से लाभदायी हो सकता है. गाजर में पाए जाने वाले पोषक तत्व कई तरीकों से सेहत को फायदा पहुंचाते हैं वही चुंकदर भी ऐसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो इसे स्वास्थ्य के लिए लाभदायी बनाता है.
गाजर और चुकंदर का जूस कई लोग रोजाना पीते हैं. यह ढेर सारे पोषक तत्वों के सप्लीमेंट के रूप में काम करता है. चुकंदर की बात करें तो यह शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है. वहीं गाजर शरीर के कई अंगो जैसे आंखों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. आइए जानते हैं गाजर और चुकंदर का जूस पीने के फायदे-
30 दिनों तक लगातार गाजर-चुकंदर का जूस पीने के फायदे
रात को सोने से पहले गुनगुने पानी में मिलाकर पी लें ये एक चीज, फायदे जान चौंक जाएंगे आप
हेल्दी स्किन
गाजर और चुंकदर के जूस का लगातार सेवन करने का असर आपकी स्किन पर साफ नजर आएगा. इसके जूस में पाए जाने वाले पोषक तत्व स्किन पिगमेंटेशन और डिस्कलेशन से बचाने में मदद करते हैं. विटामिन सी और आयरन से भरपूर इस जूस का सेवन आपके चेहरे को एक अलग लालिमा देने के साथ ही स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में मदद करता है.
हेल्दी हार्ट
गाजर और चुकंदर के जूस में ऐसे हेल्दी कंपाउंड पाए जाते हैं जो हार्ट को हेल्दी बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं. इसमें फाइबर और बीटाइन पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करता है और हार्ट को हेल्दी बनाता है.
गट हेल्थ
चुकंदर और गाजर का जूस फाइबर से भरपूर होता है जो गट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है. यह पाचन को बेहतर बनाने में भी फायदेमंद होता है.
ब्लड प्रेशर
चुकंदर में नाइट्रिक ऑक्साइड पाया जाता है, जो कि एक वेसल डायलेटर का काम करता है. ये ब्लड वेसल को रिलैक्स करता है और ब्लड फ्लो में सुधार लाता है. इस तरह ये जूस ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.
चुकंदर और गाजर जूस पीने के फायदे
चुकंदर में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें पोटैशियम, जिंक, आयरन, फॉलिक एसिड, मैंगनीज और विटामिन सी पाया जाता है जो कि ब्लड को साफ करता है. वहीं विटामिन ए से भरपूर गाजर, मुहांसे और झुर्रियों को दूर करता है और आंखों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इसलिए इनका जूस भी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.
कैसे बनाएं गाजर और चुकंदर का जूस
गाजर और चुकंदर का जूस बनाने के लिए सबसे पहले दोनों चीजों को छील कर साफ कर लें. फिर इन्हें छोटे टुकड़ों में काट कर ब्लेंडर में डालें और पीसें. इसमें आधा कप पानी डालें. स्मूथ जूस तैयार होने तक ब्लेंड करें. आपका जूस बनकर तैयार है. बता दें कि इसके स्वाद को बेहतर बनाने के लिए आप इसमें नींबू का जूस डालकर और काला नमक भी डालकर मिला सकते हैं.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
12 मंजिल, 3 टावर… 4 एकड़ में बनकर तैयार है दिल्ली में RSS का दफ्तर, देखें तस्वीरें
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
25 दिसंबर बेबी जॉन को पछाड़ने वाली साउथ की इस फिल्म के एक्टर ने कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड लेने से किया मना, जानें क्या है वजह
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
Dragon Movie Collection: ना सिक्स पैक ऐब्स, ना ही डोले-शोले, फिर भी बॉक्स ऑफिस का ड्रैगन बना ये एक्टर, 3 दिन में फिल्म 50 करोड़ के पार
February 25, 2025 | by Deshvidesh News