हैदराबाद: रात का अंधेरा, सुनसान सड़क, फॉर्च्यूनर और BMW पर स्टंट करते नजर आए छात्र
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

हैदराबाद की सड़क पर लग्जरी एसयूवी से स्टंट करने के आरोप में पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्रों का स्टंट करने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था. जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 9 फरवरी के सीसीटीवी फुटेज में एक फॉर्च्यूनर पांच लेन वाली सड़क पर गोल-गोल घूमती नजर आई. वीडियो में एक बीएमडब्ल्यू भी कुछ इसी तरह का स्टंट कर रही थी और साइड में चल रही थी. फॉर्च्यूनर को हैंडब्रेक का उपयोग करके गोल-गोल घूमाया जा रहा था.
हटा दी थी गाड़ी की नंबर प्लेट
ये घटना हैदराबाद के आउटर रिंग रोड की है. कार चलाने वाले छात्रों को पता था कि वो कुछ गलत कर रहे हैं और अपने पहचान छुपाने के लिए उन्होंने गाड़ी की नंबर प्लेट हटा दी थी. लेकिन सीसीटीवी कैमरे में उनके चेहरे कैद हो गए थे. आरजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने राजेंद्रनगर निवासी मोहम्मद ओबैदुल्ला (25) और मलकपेट निवासी जोहैर सिद्दीकी (25) को ट्रैक कर सोमवार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही स्टंट में इस्तेमाल की गई लग्जरी कारें भी जब्त कर ली गई हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, छात्र शमशाबाद के ओआरआर (आउटर रिंग रोड) पर दो अलग-अलग कारों में स्टंट कर रहे थे. ओआरआर स्ट्रेच पर लगे क्लोज-सर्किट कैमरों में यह हरकत कैद हो गई. छात्रों द्वारा स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है.
‘వాలంటైన్ డే’ పేరుతో ఇవేం వెర్రి పనులు!!
ప్రేమికుల దినోత్సవం సందర్బంగా అదిరిపోయే స్టంట్లు అంటూ.. అదేదో ఘనత సాధించినట్లు కొన్ని జంటలు సోషల్ మీడియాలో ఇలాంటి వీడియోలను వదులుతున్నాయి.
అతి వేగంతో ప్రమాదకరరీతిలో చేసే ఈ చిత్ర విచిత్ర విన్యాసాలు మీకు సరదాగా అనిపించొచ్చు.. కానీ జరగరాని… pic.twitter.com/4cxwizkT80
— V.C. Sajjanar, IPS (@SajjanarVC) February 13, 2025
पिछले हफ़्ते, तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक, वीसी सज्जनार, जो पुलिस के पूर्व अतिरिक्त निदेशक हैं, उन्होंने एक लड़के का वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बाइक पर व्हीली (बाइक को एक टायर पर चला रहा था) कर रहा था और उसके पीछे एक लड़की थी. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए सड़क पर इस तरह के स्टंट करना खतरनाक है. इस तरह के कारनामे करके दुर्घटनाएं न करें और अपने परिवार के सदस्यों को परेशानी में न डालें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
एक और महामारी की दस्तक? कोरोना फिर कैसे बढ़ा रहा है चीन की टेंशन, पढ़ें
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आप जानते हैं रोज लहसुन को देसी घी में फ्राई करके खाने से क्या होता है, फायदे जान जाएंगे तो एक दिन भी बिना खाए नहीं रह पाएंगे
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
‘एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ, 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ’, महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी
February 27, 2025 | by Deshvidesh News