Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए एग्जाम गाइडलाइन्स जारी, परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

Bihar Board Inter Exam 2025 Guidelines and Reporting Time: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं (BSEB Inter Exam) यानी इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए बोर्ड ने गाइडलाइन्स जारी कर दिया है. स्टूडेंट बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 गाइडलाइन्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं. इस गाइडलाइन्स के मुताबिक बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर बोर्ड परीक्षा के शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्र का मेन गेट परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले ही बंद कर दिया जाएगा. एक्स पर जारी सूचना के अनुसार बिहार बोर्ड एग्जाम 2025 गाइडलाइन्स नहीं मानने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा.
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/TbL3xZJ86c
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) January 25, 2025
पहले पाली की परीक्षा 9.30 बजे से है, तो विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले यानी 8.30 बजे से प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा और 9.30 बजे से आधा घंटा पहले यानी 9 बजे से पहले परीक्षा केंद्र का मेन गेट बंद कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा जो दोपहर 2 बजे शुरू होने वाली है, उसके लिए विद्यार्थियों का 1 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा और 1.30 बजे अपराह्न में परीक्षा केंद्र का मेन गेट बंद कर दिया जाएगा.
बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी. पहली पाली की परीक्षा यानी सुबह 9 बजे की परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को परीक्षा हॉल पर 30 मिनट यानी 9 बजे तक और दोपहर 2 बजे की परीक्षा के लिए 1.30 बजे तक पहुंच जाना होगा. देरी से आने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट अपने संबंधित स्कूलों से बीएसईबी इंटर एडमिट कार्ड 2025 प्राप्त कर सकते हैं. स्कूल प्रमुख 31 जनवरी 2025 तक अपने स्कूल आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. इस साल 12 लाख से अधिक स्टूडेंट के बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लेने की संभावना है.
29 लाख स्टूडेंट देनें परीक्षा
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन राज्य के 38 जिलों के 1585 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा में कुल 2994781 स्टूडेंट भाग ले रहे हैं. इसमें कक्षा 10वीं के 15.85 लाख और 12वीं के 12.90 लाख स्टूडेंट शामिल हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘पॉजिटिव ट्रेंड कर रहे भारत-अमेरिका रिलेशन’, इंडियन बिजनेस लीडर्स की मेजबानी करते हुए एलन मस्क
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस में शामिल होने से पहले जान लें राष्ट्रगान जन गण मन को सही से गाने के नियम
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
धृतराष्ट्र न बनो, महाकुम्भ पर योगी ने यह किसे सुनाया; जानें पूरा मामला
January 26, 2025 | by Deshvidesh News