हाईवे के बीच आ रहे घर को हटाने के लिए सरकार ने दिया करोड़ों का ऑफर, मना करके अब पीट रहा सिर
January 26, 2025 | by Deshvidesh News

हर किसी को अपने घर से बेहद लगाव होता है और खासतौर पर तब जब उसे बनवाने में खूब खून-पसीना बहा हो, लेकिन अगर कभी इसी सपनों के घर से फ्यूचर में आप जानें जाए, तो यकीनन आप की खुशी का ठिकाना नहीं होगा, लेकिन चीन (China) के एक शख्स को अपनी जिद्द और हठ के चक्कर में नाम तो मिला, पर घर की सुख-शांति से हाथ धो बैठे. दरअसल, चीन के जिंग्शी (Jinxi) शहर में रहने वाले एक शख्स को अपने घर के पास मोटरवे बनाने के लिए सरकार की ओर से करोड़ों का मुआवजा मिल रहा था, जिसे उसने ठुकरा दिया और अब वो अपने घर को चारों तरफ से सड़क से घिरने और सरकार की ओर से मुआवजा न लेने पर अफसोस में है.
दिलचस्प और विवादित फैसला
चीन के एक बुजुर्ग व्यक्ति हुआंग पिंग (Huang Ping) ने एक दिलचस्प और विवादित फैसला लिया है, जिसने न केवल उनकी जिंदगी बल्कि पूरे इलाके की धारा बदल दी है. हुआंग पिंग ने सरकार से मिलने वाले 2 करोड़ रुपये (1.9 करोड़ रुपये) के मुआवजे और तीन संपत्तियों के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, ताकि वह अपने घर को न छोड़ें. आज वह अपने घर में ही हाईवे के बीच रह रहे हैं, जो शंघाई (Shanghai) से दक्षिण-पश्चिम में स्थित जिनक्सी कस्बे में निर्माणाधीन है.
The stubborn old Chinese man who refused to sell his house for a government project now regrets his decision.
Huang Ping, from Hunan province, hoped for more money but lost everything. The government built a road around his house, leaving it in the middle of a busy street. Now,… pic.twitter.com/it0rYe2fhd
— Ibra ❄️ (@IbraHasan_) January 25, 2025
ठुकराया सरकार का ऑफर
हुआंग पिंग का कहना है कि अगर वह समय वापस घुमा सकते, तो उन्होंने सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया होता. हालांकि, वह अपने फैसले पर थोड़ा पछतावा महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि, “अब यह लगता है जैसे मैंने एक बड़ा दांव खो दिया है.” हुआंग पिंग और उनके 11 साल के पोते का अधिकांश समय अब शहर के बीचोबीच (केंद्र) में बितता है, ताकि वह निर्माण कार्य के शोर और धूल से बच सकें. वे काम खत्म होने के बाद हर शाम अपने घर लौटते हैं, जो अब एक बड़े हाईवे के निर्माण के बीच स्थित है. इस निर्माणाधीन हाईवे को आगामी वसंत में खोला जाएगा.
सड़क के बीच फंसा घर
हुआंग का घर अब एक अजीब स्थिति में है. इसे हाईवे के बीच में घेर लिया गया है. इसके पास से दो लेन वाला सड़क निर्माण हो रहा है और उनका घर सड़क से लगभग बराबरी पर स्थित है. इसके कारण, उन्होंने अपनी ज़िंदगी को शांतिपूर्वक जीने के लिए एक बड़े पाइप के माध्यम से अपने घर का प्रवेश द्वार तक पहुंचने का रास्ता बनाया है. हालांकि, हुआंग पिंग को अपने निर्णय पर पछतावा हो सकता है, लेकिन अब उनका घर एक प्रमुख पर्यटक स्थल बन चुका है. लोग उनके घर को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं और तस्वीरें खींचते हैं.
ये भी पढ़ें:-11 करोड़ की मछली
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
26/11 : कनाडा का तहव्वुर राणा कैसे बना मुंबई के लिए डॉक्टर डेथ
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
‘ये बातें कांग्रेस में सुनने को नहीं मिलेंगी…’, PM मोदी ने खरगे की तारीफ करते हुए राज्यसभा में ली ऐसी चुटकी, लगे खूब ठहाके
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
Live News: वामपंथी नेताओं को धमकाने के आरोप में तृणमूल के प्रदेश संयोजक पी वी अनवर के खिलाफ मामला दर्ज
March 3, 2025 | by Deshvidesh News