हल्दी का फंक्शन चल रहा था, अचानक मेहमानों के बीच कूदा बंदर, महिला की प्लेट पर मारा झपट्ट और फिर जो हुआ…
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

शादी के सीजन के दौरान सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो की भरमार होती है. ऐसे वीडियो में हमें दूल्हा-दुल्हन का डांस, शादी की रस्मों, बारात, बिदाई और वेन्यू की सजावट से जुड़े बहुत से वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी लिस्ट में अब एक नया वीडियो शामिल हो गया है. जिसमें शादी के पहले हल्दी की रस्म चल रही है. हल्दी की रस्म के बीच में ही एक बिन बुलाए गेस्ट की एंट्री होती है, वीडियो में आगे क्या हुआ ये आपको देखने पर ही पता चलेगा. लेकिन ये वीडियो देखने में काफी मज़ेदार है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हल्दी की रस्म चल रही है. दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं और उनके आसपास घरवालों, दोस्त और रिश्तेदार मौजूद हैं. म्यूजिक चल रहा है और लोग एन्जॉय कर रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन के सामने एक महिला प्लेट में हल्दी लेकर खड़ी है और दूसरी की प्लेट में कुछ फल हैं. तभी अचानक वहां एक बंदर की एंट्री होती है. वो अचानक लोगों के बीच से आता है और प्लेट में फल लिए खड़ी महिला की प्लेट से फल लेकर भाग जाता है और लोग देखते रह जाते हैं.
देखें Video:
Bro Saw the opportunity and Took it? pic.twitter.com/FGMTQwgSrX
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 25, 2025
बंदर को गेस्ट की प्लेट से खाना चुराते देख यूजर्स अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम… जिसके भाग का होगा वो ही खायेगा. दूसरे ने लिखा- शादी का लड्डू खा लिया.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में महापाप : प्रयागराज ले जाकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटों से कहा – ‘कुंभ में खो गई मां’
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
अगले दशक में देश का सबसे बड़ा बंदरगाह होगा अदाणी का विझिंजम पोर्ट : केरल सरकार
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
LIVE: कौन बनेगा दिल्ली का सीएम आज होगा ऐलान, बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म
February 19, 2025 | by Deshvidesh News