राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ कमेंट पर भड़की BJP तो कांग्रेस नेता उदित राज ने समझाया बयान का मतलब
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर वह विवादों में आ गए हैं. कांग्रेस के नए हेडक्वॉर्टर के उद्घाटन के मौके पर राहुल गांधी ने BJP और RSS पर हमला करते हुए कह दिया कि उनकी लड़ाई सिर्फ इन दोनों से ही नहीं है, बल्कि इंडियन स्टेट (भारत सरकार) से है. राहुल गांधी ने RSS चीफ मोहन भागवत को देशद्रोह तक कह दिया. BJP ने इस बयान को तुरंत कैश कर लिया. पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी ने खुलेआम देश के खिलाफ जंग छेड़ दी है. विवाद बढ़ने पर कांग्रेस की तरफ से उदित राज समेत कई नेताओं ने सफाई देते हुए राहुल गांधी का बचाव भी किया. लेकिन, जो डैमेज होना था वो हो चुका.
आइए समझते हैं राहुल गांधी ने क्यों दिया ऐसा बयान? उनके बयान के क्या हैं मायने? आखिर उनकी लड़ाई इंडियन स्टेट से कैसे है? क्या सरकार और पार्टी के खिलाफ लड़ाई को देश से लड़ाई का नाम देना ठीक है? क्या संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान वाकई देशद्रोह है:-
पहले जानिए क्या है कांग्रेस हेडक्वॉर्टर का नया पता?
करीब 46 साल बाद कांग्रेस हेडक्वॉर्टर की बिल्डिंग बदली है. बुधवार को सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने मिलकर कांग्रेस हेडक्वॉर्टर की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इसका नया पता- ‘इंदिरा गांधी भवन’, 9A कोटला रोड नई दिल्ली है. नए ऑफिस की नींव 2009 में तत्कालीन PM डॉ. मनमोहन सिंह और UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने रखी थीं. अभी तक 11 अशोक रोड पर कांग्रेस का दफ्तर हुआ करता था. पार्टी ने फिलहाल ये जगह नहीं छोड़ी है.
राहुल गांधी ने केजरीवाल को बताया झूठा, AAP प्रमुख बोले- मैं देश बचा रहा हूं
राहुल गांधी ने क्या बयान दिया?
इस मौके पर राहुल गांधी ने पार्टी वर्कर्स को संबोधित किया. राहुल ने कहा, “ये मत सोचिए कि हम निष्पक्ष स्थिति वाली लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर हम मानते हैं कि हम सिर्फ BJP नाम के राजनीतिक संगठन और RSS के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो ऐसा नहीं है. क्योंकि उन्हें हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. इसलिए हमारी लड़ाई सिर्फ BJP-RSS से नहीं है, बल्कि हम इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं.”
कांग्रेस की विचारधारा संविधान पर
राहुल ने RSS-BJP की विचारधारा का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और किसी पर नहीं, बल्कि भारत के संविधान पर चलती है. उन्होंने कहा, “यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है. एक हमारी विचारधारा है, जो संविधान की विचारधारा है. दूसरी तरफ RSS की विचारधारा है, जो इसके उलट है.”
‘मुकाबला’ | मोहन भागवत को लेकर राहुल गांधी के विवादित बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने NDTV लाइव शो में दी सफाई#NDTVMuqabla | #RahulGandhi | @Dr_Uditraj | @maryashakil pic.twitter.com/4rT0BX4YSO
— NDTV India (@ndtvindia) January 15, 2025
राहुल गांधी ने भागवत को बताया देशद्रोही
राहुल गांधी ने अपने बयान में RSS चीफ मोहन भागवत के एक बयान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भागवत जी के हिसाब से अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई का कोई महत्व ही नहीं है. मोहन भागवत अगर किसी और देश में ऐसे बयान देते तो गिरफ्तार हो जाते, उनके खिलाफ केस भी चलाया जाता.
गठबंधन धर्म क्यों नहीं निभा रहे ‘INDIA’ वाले? केजरीवाल-अब्दुल्ला के बाद अब शरद पवार का आया बयान
दरअसल, भागवत ने 13 जनवरी को इंदौर में एक कार्यक्रम में कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए, क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मनों का आक्रमण झेलने वाले देश को सच्ची स्वतंत्रता इस दिन मिली थी.
ये पहला मौका नहीं है, जब राहुल गांधी अपने बयान पर घिरे हैं. कांग्रेस नेता ने कई बार ऐसे बयान दिए
हैं, जिनपर देश विरोधी होने का आरोप लगा है. अबकी बार उन्होंने भारत से लड़ाई की बात की है. हो सकता है कि वो सरकार की बात कर रहे हों, लेकिन उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किया उसका मतलब बहुत बड़ा है.
राहुल गांधी के बयान के क्या हैं मायने?
कांग्रेस नेताओं का तर्क है कि राहुल गांधी ने अपने बयान में मौजूदा सिस्टम पर सवाल उठाए हैं. चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. इंडियन स्टेट से लड़ाई की कोई बात नहीं है. लेकिन, BJP इसे दूसरे एंगल से देख रही है. BJP का कहना है कि महाराष्ट्र-हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की हार क्या इतनी बड़ी हो गई कि राहुल गांधी ‘इंडियन स्टेट’ को अपना दुश्मन मान बैठे हैं. एक सियासी दल होने के नाते बेशक आप चुनाव आयोग से सवाल कीजिए. सरकार से सवाल कर लीजिए… लेकिन उनकी लड़ाई इंडियन स्टेट यानी भारत सरकार से कैसे हो सकती है? ये खुले तौर पर जंग का ऐलान है.
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा- “कांग्रेस का गंदा सच उनके नेता ने ही उजागर कर दिया है. मैं राहुल गांधी की सराहना करता हूं कि उन्होंने खुद ही यह बात साफ-साफ कह दी जो कि पूरा देश जानता है. वे भारत सरकार से ही लड़ रहे हैं. कांग्रेस का इतिहास रहा है ऐसी ताकतों को बढ़ावा देने का, जो देश को कमजोर करना चाहती हैं.”
In-depth : राहुल गांधी ने बढ़ाई केजरीवाल की टेंशन, क्या दिल्ली में AAP का खेल बिगाड़ेगी कांग्रेस?
क्या ये राष्ट्र विरोधी बयान है?
राहुल गांधी के इस बयान पर NDTV ने कई राजनीतिक जानकारों और सीनियर पत्रकारों की राय ली है. सीनियर जर्नलिस्ट रशीद किदवई कहते हैं, “बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है. न तो मोहन भागवत और न ही राहुल गांधी ने ऐसी कोई बता कही है, जिसे लेकर ऐसा लगे कि कोई बड़ा गलत हो गया. जिस इंडियन स्टेट की बात राहुल गांधी ने की है, वो तमाम राजनीतिक दल करते हैं. क्या इमरजेंसी के समय से नहीं कहा गया था. जब कोई भी नेता ये कहता है कि उसे न्याय नहीं मिल रहा है, तो इसका मतलब ये कतई नहीं है कि वह देश के ऊपर उंगली उठा रहा है.”
कांग्रेस नेता उदित राज ने दी सफाई
राहुल गांधी के बयान को लेकर हुए विवाद पर पार्टी नेता उदित राज ने NDTV के शो में सफाई दी है. उदित राज कहते हैं, “मैं भी पॉलिटिकल साइंस का स्टूडेंट रहा हूं. स्टेट का मतलब जानता हूं. स्टेट का मतलब यह होता है कि सरकार के तीन अंग होते हैं- विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका. जब इलेक्शन कमीशन बेईमानी पर उतर आया हो… नियुक्तियों में बेईमानी हो. जितनी नियुक्तियां अभी हो रही हैं, उनमें ज्यादातर आरक्षित बैकग्राउंड से हो रही है. इन्होंने इंस्टीट्यूशन का नेचर खराब कर दिया है. राहुल गांधी ने इसकी बात की है. उन्होंने इन जगहों को क्लीन करने की बात की है.”
‘मुकाबला’ | क्या INDIAN STATE से लड़ रहे हैं राहुल गांधी ? देखिए क्या बोले कांग्रेस नेता उदित राज #NDTVMuqabla | #RahulGandhi | @Dr_Uditraj | @maryashakil pic.twitter.com/VzvgyjtQiH
— NDTV India (@ndtvindia) January 15, 2025
उदित राज आगे कहते हैं, “2014 के पहले इलेक्शन में पॉलिटिकल पार्टी दूसरी पॉलिटिकल पार्टी से लड़ती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा. अभी सिस्टम को इतना खराब कर दिया गया है कि इसका बीजेपीकरण और RSSकरण कर दिया गया है. राहुल गांधी ने उस बात को उठाया है. राहुल गांधी ने कंट्री और भारत नहीं कहा था. उन्होंने स्टेट कहा था. गवर्नमेंट और स्टेट में फर्क है. राहुल गांधी ने इसमें आई कम्युनल ताकतों से लड़ने की बात कही थी.” कांग्रेस नेता कहते हैं, “धरती पर जो आया है, उसे एक न एक दिन जाना पड़ेगा. आखिर किसलिए इतना झूठ बोला जा रहा है.”
‘भारत को कमजोर करने वालों के साथ कांग्रेस’, राहुल गांधी के बयान पर जेपी नड्डा का पलटवार
भागवत के बयान पर उठाए सवाल
उदित राज ने कहा, “भागवत ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ही देशवासियों को सच्ची आजादी मिली है. यानी पूरा स्वतंत्रता आंदोलन, लाखों लोगों को जेल जाना, सेनानियों का बलिदान देना… सब झूठ था. 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ… ये भी झूठ था? संविधान का बनना झूठ था? प्राण प्रतिष्ठा के पहले तक जो संसद चल रही थी, क्या वो सब झूठ था? अरे भाई… इतना भी नैतिक बेईमान नहीं होना चाहिए. भागवत ने तो पूरे आजादी के आंदोलन को नकार दिया है. संविधान को नकार दिया है. कोई इसपर सवाल क्यों नहीं पूछता.”
भारत से ही लड़ रहे हैं राहुल गांधी…; कांग्रेस नेता की इंडियन स्टेट वाली टिप्पणी पर बीजेपी का पलटवार
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बीजेपी Vs आप: नतीजों के शनिवार से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
इस वजह से गले से लेकर पांव तक में जंजीर बांधे विधानसभा पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
चाकू घोंपा, आंतों काटी, फिर हवा में लहराया… दो भाइयों ने मां के प्रेमी की बेरहमी से की हत्या
January 29, 2025 | by Deshvidesh News