हर-हर महादेव…: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सभी देशवासियों को भगवान भोलेनाथ को समर्पित पावन-पर्व महाशिवरात्रि की असीम शुभकामनाएं. यह दिव्य अवसर आप सभी के लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही विकसित भारत के संकल्प को सुदृढ़ करे, यही कामना है. हर-हर महादेव!
सभी देशवासियों को भगवान भोलेनाथ को समर्पित पावन-पर्व महाशिवरात्रि की असीम शुभकामनाएं। यह दिव्य अवसर आप सभी के लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही विकसित भारत के संकल्प को सुदृढ़ करे, यही कामना है। हर-हर महादेव! pic.twitter.com/4gYM5r4JnR
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2025
शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़
देशभर में आज महाशिवरात्रि (Mahasgivratri) की धूम है. हर तरफ भोले की गूंज सुनाई दे रही है. देश के तमाम शिवालयों का नजारा बहुत ही दिव्य और भव्य है. मंदिर पूरी तरह से रंगीन लाइट से सजाया गया है. भोले बाबा की एक झलक पाने को भक्त बेताब हैं. भक्तों का सैलाब सुबह से ही उमड़ रहा है. सुबह ही मंदिर के द्वार खोल दिए गए थे. परंपरा के मुताबिक बाबा का पूजन किया जा रहा है.
महाशिवरात्रि स्नान के लिए उमड़ी भीड़
महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को हर हर महादेव के घोष के साथ प्रारंभ हो गया. बुधवार तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा और संगम में डुबकी लगाना जारी है. इस बीच, सरकार ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की. अधिकारियों ने बताया कि सुबह छह बजे तक 41 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर लोगों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महाकुंभ 2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पधारे सभी पूज्य साधु संतों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘हॉटसीट’ नई दिल्ली के लिए अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा आज करेंगे नामांकन दाखिल
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्री ये VIDEO भूल से भी मिस न करें, Airport पर बैग के वजन में गड़बड़ी
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
शिवरात्रि पर महादेव को कैसे चढ़ाएं जल, यहां जानिए सही नियम
February 13, 2025 | by Deshvidesh News