Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

हरियाणा का पानी… यमुना में जहर वाले दावे पर केजरीवाल ने EC से और क्या कहा 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

हरियाणा का पानी… यमुना में जहर वाले दावे पर केजरीवाल ने EC से और क्या कहा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले यमुना के पानी (Yamuna Water Politics) पर सियासत तेज है. अरविंद केजरीवाल अपने उस बयान को लेकर आलोचना झेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरियाणा यमुना के पानी को जहरीला बना रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग के सामने हरियाणा की वजह से यमुना के प्रदूषण (Kejriwal On Yamuna Polluted Water) वाले दावे पर जवाब दिया है. अरविंद केजरीवाल ने अपने 14 पन्नों के लेटर में दिल्ली जल बोर्ड का हवाला दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि यमुना में अमोनिया का लेवल इतना बढ़ गया है कि प्यूरिफिकेशन प्लांट्स पूरी क्षमता से काम नहीं कर सकते. 

“हरियाणा से आ रहा पानी प्रदूषित है” 

केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में कहा कि दिल्ली रॉ वाटर के लिए हरियाणा पर निर्भर है. दिल्ली को हरियाणा से रॉ पानी मिलता है, जिसका इस्तेमाल दिल्ली के लोग करते हैं. हाल ही में हरियाणा से आया रॉ वाटर बहुत ही प्रदूषित है और लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जहरीला भी है. 

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि बीजेपी अराजकता पैदा करने के लिए दिल्ली के पानी में जहर मिला रही है और सारा दोष आम आदमी पार्टी के प्रशासन पर आएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को पीने का पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है. लेकिन हरियाणा सरकार ने हरियाणा से जहर मिला हुआ पानी दिल्ली भेजा है. दिल्ली जल बोर्ड इंजीनियरों की सतर्कता की वजह से ही इसे रोका जा सका. 

केजरीवाल के दावों पर चुनाव आयोग की आपत्ति

अरविंद केजरीवाल के इस दावे पर बीजेपी के साथ ही चुनाव आयोग ने भी आपत्ति जताई थी. उन्होंने केजरीवाल से इस दावे के समर्थन में सबूत मांगे थे. इसके साथ ही चेतावनी दी थी कि लोगों के बीच दरार पैदा करने और शांति भंग करने वाली बयानबाजी दंडनीय अपराध हैं. लेकिन केजरीवाल ने अपने लेटर में लिखा कि तथ्य साबित करते हैं कि किसी भी कानून या किसी कोड का उल्लंघन नहीं किया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

आम आदमी पार्टी संयोजक ने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि वह सुरक्षित पानी की उपलब्धता के मुद्दे पर हस्तक्षेप करे और हरियाणा को उचित निर्देश दे, ताकि दिल्ली के लोगों को सुरक्षित पानी मिल सके. 

बीजेपी, कांग्रेस ने केजरीवाल को घेरा

वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल को यमुना में जहर घोलने के दावे पर चुनौती दी है. बीजेपी ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया, वहीं राहुल गांधी ने कहा कि 5 साल पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह यमुना नदी में स्नान करेंगे और इसका पानी पीएंगे. 5 साल हो गए हैं, और आज तक केजरीवाल जी ने यमुना का पानी नहीं पिया है.

AAP पर सीएम नायाब सैनी का हमला

इस सबसे बीचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 57 सेकंड का एक वीडियो जारी किया. इसमें वह यमुना के किनारे पानी छिड़कते और चुस्की लेते नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, “मैंने हरियाणा बॉर्डर पर पवित्र यमुना का जल पिया, लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी नहीं आईं. वह जरूर कोई नया झूठ बोल रही होंगी, झूठ के पैर नहीं होते. यही वजह है कि आप के झूठ से बीजेपी अपमानित नहीं हो पा रही है. 
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp