रजाई और कंबल पर कवर लगाना लगता है मुश्किल, जानिए इस मशक्कत को आसान बनाने का हैक
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

Home Hacks: ठंड का मौसम आते ही घरों में कंबल और रजाइयां (Blankets and quilts) बाहर आ जाते हैं. ठंड से बचने के लिए इन्हें ओढ़ना जरूरी होता है. लेकिन, इनकी देखभाल की जरूरी होती है. इन भारी भरकम कंबल व रजाइयों को धोना आसान नहीं होता है इसलिए इन्हें गंदा होने से बचाना जरूरी है और इसके लिए इन पर कवर लगाया जाता है. कवर को उतार पर साफ करना आसान होता है. हालांकि रजाई और कंबलों पर कवर लगाना उतारना सिर्फ एक आदमी के बस की बात नहीं है. खासकर अगर रजाई और कंबल भारी हों. इसके साथ ही अक्सर रजाई व कंबल कवर में एक जगह इकट्ठा हो जाते हैं जिसके कारण उन्हें ओढ़ने में काफी परेशानी होती है. इन दोनों समस्याओं को दूर करने में कुछ हैक्स हो सकते हैं मददगार. आइए जानते हैं ऐसे हैक्स जिनसे रजाई कंबलों पर कवर चढ़ाना आसान हो जाएगा और वे कवर में इकट्ठा भी नहीं होंगे.
रात को सोने से पहले त्वचा पर लगाई जा सकती हैं ये 3 चीजें, बेदाग होकर निखर जाता है चेहरा
रजाई व कंबलों पर कवर लगाने के आसान हैक्स
आसानी से रजाई (Rajai) या कंबल पर कवर लगाने के लिए सबसे पहले कवर को उल्टा कर लें और बेड पर अच्छी तरह से फैला लें और उसके ऊपर रजाई या कंबल जिस पर कवर लगाना है उसे फैला लें. अब कवर के सिले हुए हिस्से की ओर से उसे रोल करना शुरू करें और कवर और रजाई को रोल करते हुए दूसरे सिरे तक पहुंच जाएं और पूरे रोल को उसके अंदर डाल दें. अब उसे खोलते जाएं. इस तरह बहुत आसानी से रजाई या कंबल पर कवर लग जाएगा.
कवर में कंबल को इकट्ठा होने से बचाने की ट्रिक
अक्सर रजाई या कबल कवर के अंदर इकट्ठा हो जाती है और उसे ओढ़ने मे परेशानी होने लगती है. इस परेशानी से बचने के लिए रजाई या कंबल के चारों कोनों पर छोटी-छोटी डोरियां सिल लें. इसके लिए नाड़े का भी यूज किया जा सकता है. इसके बाद कवर को उल्टा कर उसके कोने पर भी डोरिया सिल लें. अब पहले वाली ट्रिक की तरह कवर को उलटा कर बिछाएं और कंबल को उसके ऊपर बिछा लें. कवर के बंद सिरे पर लगाई गई डोरियों को कंबल की डोरियों से बांध दें और पहले वाली ट्रिक के अनुसार फोल्ड कर कवर लगाएं. कवर के खुले हिस्से को कच्चे टांकों से बंद करने से पहले उसे हिस्से की डोरियां को भी बांध दें. इस ट्रिक के कारण कंबल या रजाई कभी भी कवर में इकट्ठा नहीं होंगी और उसे आसानी से ओढ़ा जा सकेगा. भारी भरकम रजाई व कंबलों पर कवर लगाना और उन्हें कवर के अंदर इकट्ठा होने से बचाना दोनों ही काम काफी परेशानी वाले लगते हैं, लेकिन इन आसान से हैक्स की मदद से आप इन दोनों परेशानियों से बच सकते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सरकारी ई-मार्केटप्लेस की मदद से स्टार्टअप्स ने 35,950 करोड़ रुपये के ऑर्डर किए पूरे
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
कब और किस समय बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, आम लोगों की क्या हैं उम्मीदें ; जानिए पूरी डिटेल
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताया पेट और आंतों की सफाई करने के लिए रोज खाएं ये चीजें, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
February 20, 2025 | by Deshvidesh News