हम आपके हैं कौन में एक नहीं दो कुत्तों ने निभाया था टफी का किरदार, 31 साल बाद खुला ये राज
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

सफल निर्माता-निर्देशक सूरज आर बड़जात्या ने हाल ही में ‘हम आपके हैं कौन’ की यादों को ताजा करते हुए बताया कि उन्हें असल जिंदगी में जानवरों से डर लगता है.ओटीटी शो ‘बड़ा नाम करेंगे’ के शो रनर सूरज ने ‘इंडियन आइडल’ के एपिसोड के दौरान ये बात बताई. सूरज सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाई दिए और जानवरों से अपने डर के बारे में खुलकर बात की.
उन्होंने कहा, “जानवर भी इंसानों की तरह ही अहम हैं लेकिन मुझे उनके आसपास डर लगता है. ‘हम आपके हैं कौन’ के दौरान हमारे पास दो कुत्ते थे जो ‘टफी’ का रोल निभा रहे थे. एक सुबह की शूटिंग के लिए और दूसरा शाम की शूटिंग के लिए. यहां तक कि ‘हम साथ साथ हैं’ में भी जब हमने हाथी वाला सीन शूट किया तो मैंने उस सीन के साथ दूरी बना ली थी. मैं कलाकारों के पास जाने से घबराता था, क्योंकि वे जानवरों के साथ शूट कर रहे थे.”
डर के बावजूद बड़जात्या की कहानी ने ‘टफी’ को हिंदी सिनेमा के सबसे यादगार किरदारों में से एक बना दिया. इससे साबित होता है कि क्रिएटिव नजरिया हमेशा पर्सनल डर पर जीत पाता है. ‘बड़ा नाम करेंगे’ का डायरेक्शन पलाश वासवानी ने किया है जो ‘गुल्लक’ के लिए जाने जाते हैं. यह सीरीज जेनरेशन जेड की प्रेम कहानी को पेश करती है.
शो में रितिक घनशानी, आयशा कडुस्कर, कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे और भावेश बबानी जैसे कलाकार शामिल हैं. ‘बड़ा नाम करेंगे’ शो 7 फरवरी को सोनी लिव पर आने वाला है. ‘इंडियन आइडल’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कंघी करते ही हाथ में आ जाता है बालों का गुच्छा, तो अमरूद के पत्तों का ऐसे करें इस्तेमाल
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
मूंग और चने का स्प्राउट्स खाकर उब गए हैं तो मिलाएं उसमें यह एक चीज, स्वाद हो जाएगा चोखा
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
Live Updates: विधानसभा चुनाव से पूर्व दक्षिणी दिल्ली में कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त
January 22, 2025 | by Deshvidesh News