स्वारगेट रेप केस का आरोपी 60 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं, तलाश में ड्रोन का इस्तेमाल; गन्ने के खेतों में कैंप कर रही पुलिस
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

Pune Bus Stand Rape Case: पुलिस की 13 टीम, डॉग स्क्वायड की मदद, ड्रोन का इस्तेमाल, खेतों में कैंप… लेकिन इन सब के बाद भी पुलिस अभी तक उस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी, जिसने पुणे के स्वारगेट बस डिपो में महिला के साथ रेप किया. पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की एक तस्वीर भी साझा की है. आरोपी पर एक लाख रुपए का इनाम भी रखा है. लेकिन अभी तक आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) पुलिस की पहुंच से दूर है. रामदास गाडे की तलाश में पुलिस सड़क के साथ-साथ खेत की भी खाक छान रही है. पुलिस को शक है कि आरोपी गन्ने के खेत में छिपा हो सकता है. पुणे शहर के आस-पास गन्ने के बहुत से खेत हैं. ऐसे में पुलिस गन्ने के खेतों के ऊपर ड्रोन को उड़ाकर आरोपी की तलाश कर रही है.
आरोपी की तलाश में ड्रोन भी उड़ा रही पुलिस
मंगलवार सुबह हुई इस घटना के 60 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं. लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस से फरार है. उसे पकड़ने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल के साथ-साथ पुलिस गन्ने के खेतों में कैम्प भी कर रही हैं. गुरुवार को पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वायड की भी मदद ली. पुलिस के जवान खोजी कुत्तों के जरिए पुणे शहर के आस-पास घूमते नजर आए.

फोटो कैप्शन- आरोपी पर पुलिस ने एक लाख का रखा इनाम.
आरोपी की सूचना देने वाले को एक लाख का मिलेगा इनाम
पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाडे के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.
पुणे में एक बस में 26 साल की महिला से बलात्कार #Pune | #MetroNationAt10 pic.twitter.com/ZSVPlwabXR
— NDTV India (@ndtvindia) February 26, 2025
आरोपी रामदास पहले से चोरी-डकैती के मामलों में वांछित
आरोपी रामदास गाडे के खिलाफ पुणे और पास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है. अब उसने पुणे के बस अड्डे में एक 26 वर्षीय महिला के साथ रेप की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है.
‘दीदी’ कहकर गलत बस में चढ़ाया और फिर किया रेप
बस स्टैंड पर रेप की इस घटना के बारे में पीड़िता ने जो बताया, वो बेहद डरावना है. पीड़िता के अनुसार, वह मंगलवार सुबह करीब पांच बजकर 45 मिनट पर एक प्लेटफॉर्म पर सतारा जिले के फलटण के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उसे ‘दीदी’ कहकर संबोधित किया.
पीड़िता ने बताया कि व्यक्ति ने उसे बातचीत में उलझा लिया और कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आई है. वह उसे स्टेशन परिसर में ही खड़ी खाली ‘शिव शाही’ AC बस में ले गया. बस में लाइट नहीं जली थीं, इसलिए महिला बस में चढ़ने से हिचकिचाई, लेकिन आरोपी ने उसे यकीन दिलाया कि यही सही बस है. महिला ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह उसके पीछे-पीछे बस के अंदर गया और रेप कर वहां से भाग गया.

फोटो कैप्शन- बस स्टैंड में पुलिस की भारी तैनाती.
आरोपी की तलाश में जुटी 13 टीमें
खबर लिखे जाने तक आरोपी रामदास गाडे 60 घंटे से अधिक समय से फरार है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की आठ टीमों सहित 13 विशेष टीमें गठित की हैं और तलाशी अभियान जारी है. आरोपी की तलाश में उसके भाई और परिचित सहयोगियों सहित परिवार के सदस्यों से बात की है.
पुणे के डीसीपी (जोन II) स्मार्टाना पाटिल ने कहा कि गाडे को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर टीमें भेजी गई हैं, उन्होंने कहा कि पहचान में देरी हुई क्योंकि उसने चेहरे पर मास्क पहना था.
विपक्ष के निशाने पर महाराष्ट्र सरकार
दूसरी ओर पुणे की इस घटना को लेकर महाराष्ट्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गया है. विपक्ष ने महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
डिप्टी सीएम बोले- आरोपी को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुणे दुष्कर्म मामले पर कहा, “पुणे में हुई घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मैंने इस घटना के संबंध में खुद पुलिस आयुक्त से बात की है और हमारे मुख्यमंत्री भी इस घटना की ओर लगातार ध्यान दे रहे हैं… (आरोपी को) जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा… ऐसे अपराध करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी… सरकार की यही भूमिका है।”
गृह राज्य मंत्री बोले- जांच में देरी की बात गलत, जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी
पुणे दुष्कर्म मामले पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा, “परसो स्वारगेट बस डिपो में जो घटना हुई, मैं आज उस घटना की समीक्षा करने आया हूं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कुछ गलत सूचना फैलाई जा रही है कि जांच देर से शुरू की गई, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.”
यह भी पढ़ें – पुणे बस रेप केस: पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर की जारी, 1 लाख रुपये का इनाम घोषित
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारत की BSF और बांग्लादेश के BGB के बीच 55वां महानिदेशक स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन हुआ खत्म
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
CUET UG 2025 परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स का खत्म होने वाला है इंतजार, रजिस्ट्रेशन लिंक कर लें सेव
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
ये मौसम का कैसा यू-टर्न! दिल्ली-NCR में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी, क्या अभी और सताएगी ठंड, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
February 20, 2025 | by Deshvidesh News