स्टेशन पर दूध लेने के लिए उतरी मां, तभी छूट गई ट्रेन, महिला को रोता देख गार्ड ने जो किया, लोगों का दिल खुश हो गया
January 11, 2025 | by Deshvidesh News

इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं या फिर हमें अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो किसी छोटे स्टेशन का लगता है. दरअसल, हुआ ये कि एक महिला ट्रेन से दूध लेने के लिए उतरी और कुछ ही देर में ट्रेन चल पड़ी. महिला ट्रेन पर नहीं चढ़ पाई और ट्रेन को चलते देख काफी घबरा गई. जब गार्ड ने महिला को रोते देखा तो उसने महिला की पूरी बात सुनी और तुरंत ट्रेन को रोक भी दिया.
वीडियो में आप देखेंगे कि ट्रेन के रुकते ही महिला जल्दी-जल्दी ट्रेन में चढ़ने के लिए जाने लगती है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया. लोग इस वीडियो को देखकर काफी खुश हो रहे हैं और गार्ड की तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि गार्ड ने ट्रेन रोककर महिला की मदद की और उसकी परेशानी को समझा.
देखें Video:
एक माँ दूध लेने गई, तभी ट्रेन चल पड़ी। गार्ड ने देखा और तभी ट्रेन रुकवाई…. pic.twitter.com/Lf2gZKNN3f
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) January 8, 2025
इस वीडियो को एक्स पर @Sheetal2242 नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- एक मां दूध लेने गई, तभी ट्रेन चल पड़ी. गार्ड ने देखा और तभी ट्रेन रुकवाई…. वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और गार्ड के लिए तारीफों भर कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- आखिर मां है, बच्चों की छोटी सी परेशानी में दुखी हो जाती है. धन्यवाद ट्रेन के गॉर्ड साहब को, जिसने एक मां को उसके बच्चे से मिलवा दिया. दूसरे यूजर ने लिखा- अच्छा हुआ गार्ड ने देख लिया नहीं एक बच्चा अपनी मां से बिछड़ जाता. तीसरे ने लिखा- यही मानवता है. मां की ममता को एक संस्कारी मां का बेटा ही समझ सकता है. गार्ड साहब मां की ममता को समझ गए और गाड़ी को रोक दिए.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
3 साल के बच्चे ने गाया मेरे ढोलना गाना, यूजर्स तो क्या खुद कार्तिक आर्यन भी रह गए हैरान, वीडियो शेयर करने पर हुए मजबूर
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कर रहे कारोबार
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
कलपतरु ग्रुप के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, 30.5 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच
January 29, 2025 | by Deshvidesh News