क्राइम ब्रांच की टीम पर हुआ हमला! सुर्खियों में क्यों आ गए अमानतुल्लाह खान, पढ़ें पीछे की पूरी कहानी
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. दिल्ली के जामिया में क्राइम ब्रांच की टीम के साथ धक्कामुक्की हुई है. बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच टीम हत्या के आरोपी शहवेज खान की गिरफ्तारी के लिए जामिया पहुंची थी. आरोप है कि अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ धक्कामुक्की की है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
जामिया इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला किया और आरोपी को भागने में मदद की. बताया गया है कि घटनास्थल पर विधायक भी खुद मौजूद थे.
इससे पहले भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने 23,639 वोटों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मनीष चौधरी को हराया. अमानतुल्लाह खान को कुल 88,943 वोट मिले, जबकि भाजपा के मनीष चौधरी 65,304 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जब कोई नहीं था विवेक ओबेरॉय के साथ, तब इन तीन सुपरस्टार ने थामा था हाथ, यूं की थी मदद
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
बढ़ेगी दुश्मनों की बेचैनी! आज नौसेना को मिलेंगे तीन अत्याधुनिक युद्धपोत; जानें इसकी खासियत
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 पेपर 2 बीआर्क, बीप्लानिंग के लिए परीक्षा कल, दोपहर 3 बजे की परीक्षा के लिए 2 बजे तक पहुंचे एग्जाम सेंटर
January 29, 2025 | by Deshvidesh News