Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

स्टेज पर डांसर के साथ थिरकने पहुंचे अंकल, आंटी ने हाथों में उठा लिया ‘हथियार’, फिर जो हुआ, नहीं रुक रही देखने वालों की हंसी 

January 23, 2025 | by Deshvidesh News

स्टेज पर डांसर के साथ थिरकने पहुंचे अंकल, आंटी ने हाथों में उठा लिया ‘हथियार’, फिर जो हुआ, नहीं रुक रही देखने वालों की हंसी

शादियां हों या कोई दूसरा मौका पार्टी में नाच गाना न हो तो मजा अधूरा रहता है. आज कल लोग भले ही डिस्को की धुन पर डांस करना पसंद करते हों लेकिन अब भी मंच पर आर्केस्ट्रा वालों के डांस का अपना अलग ही क्रेज है. आर्केस्ट्रा में आई डांसर्स के साथ नाचने के लिए लोग मचलते रहते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पैर संगीत सुनते ही थिरकने लगते हैं और वह खुद को नाचने से रोक नहीं पाते. डांस और म्यूजिक के ऐसे ही कीड़े से भरे एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. जिन्हें नाचने से रोकने के लिए पत्नी को ‘हथियार’ तक उठाना पड़ता है.  

अंकल जी को डांस का कीड़ा

इस वीडियो को गोपाल सिंह सोलंकी नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में मंच पर रंग बिरंगी राजस्थानी टोपी पहने एक शख्स नजर आते हैं. वहीं सामने एक डांसर ‘पल्लू गिरा दिया’ गाने पर डांस करती दिखती है. अंकल में डांस का ऐसा कीड़ा भरा है कि वह खुद को नाचने से रोक नहीं पाते. वह कुर्सी से उठ कर डांसर के साथ डांस करने लगते हैं. लेकिन तभी वहां बैठी उनकी पत्नी उनकी खबर लेने पहुंच जाती हैं. हाथ में प्लास्टिक वाली बच्चों की बैट लिए मैडम अपने पति को किसी टीचर की तरह डांट-डांट कर डांस करने से रोकती हैं.

देखें Video:

यूजर्स ने लिए मजे

बेहद मजेदार ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पर 7 लाख से अधिक लाइक्स आए हौं और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बहुत तेज से डांस आ रही है भाई को. दूसरे ने लिखा, फूफा जी का बज गया बाजा. वहीं एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, मैडम को इनकी हरकत पहले से पता थी.

ये Video भी देखें:

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp