स्कीयर ने देखा दुर्लभ सन कैंडल का ऐसा जादुई नज़ारा, Video देख खुद की आंखों पर यकीन कर पाना हो जाएगा मुश्किल
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

Skier sees rare sun candle phenomenon: प्रकृति कमाल की है, जो कई बार ऐसे अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाले नजारे दिखाती है, जिसकी कल्पना आप सपने में भी नहीं कर सकते और जब ऐसा कुछ देखने को मिलता है तो हैरानी होना लाजिमी है. कई बार ऐसे नजारे देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल (unbelievable sight) हो जाता है. ऐसा ही एक नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रिया (Austria) के एक स्कीयर ने ऐसा दृश्य देखा, जो मानो किसी साइंस फिक्शन (science fiction) फिल्म से बाहर निकला हो. उसने दुर्लभ वायुमंडलीय घटना (rare atmospheric phenomenon) ‘सन कैंडल’ (Sun Candle) को अपनी आंखों से देखा और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह अद्भुत नज़ारा 10 दिसंबर 2024 को SkiWelt Wilder Kaiser, Brixental में देखा गया था, जिसने न केवल स्कीयर बल्कि दुनियाभर के लोगों को चौंका दिया.
हैरान कर देने वाला पल (sun candle phenomenon)
इस वीडियो को वायरलहॉग (ViralHog) द्वारा शेयर किया गया, जिसमें स्कीयर इस अनोखी रोशनी को देखता हुआ नज़र आ रहा है. उसने इस पल को अवास्तविक और सपने जैसा बताया. उसने कहा, “यह दृश्य अविश्वसनीय था, सांसें रोक देने वाला. मैंने आज तक अपनी ज़िंदगी में ऐसा कुछ नहीं देखा. बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच एक लंबा सुनहरा प्रकाश स्तंभ हवा में चमकता दिखा. यह किसी जादुई द्वार की तरह लग रहा था. मैं इसके बीच से स्की करना चाहता था, लेकिन… क्या हो अगर यह किसी दूसरी दुनिया का दरवाजा हो?”
यहां देखें वीडियो
कैसे बनता है ‘सन कैंडल’? (what is sun candle phenomenon)
‘सन कैंडल’ या सूर्य स्तंभ (Sun Pillar) एक दुर्लभ प्रकाशीय घटना है, जो तब होती है जब वायुमंडल में मौजूद बर्फ के क्रिस्टल सूर्य के प्रकाश को सही कोण पर परावर्तित (Reflect) करते हैं. इससे एक लंबी ऊर्ध्वाधर प्रकाश किरण बनती है, जो आसमान में जलती हुई मोमबत्ती जैसी दिखती है. यह नज़ारा आमतौर पर सूर्योदय या सूर्यास्त के समय देखा जाता है, जब सूर्य क्षितिज के करीब होता है.
सोशल मीडिया पर मचा धमाल (rare atmospheric phenomenon)
इस अविश्वसनीय घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर अजीबोगरीब कयास लगाने शुरू कर दिए. कुछ लोगों ने इसे “एलियन सिग्नल” कहा तो कुछ ने “खुले आसमान में जादू” बताया. कई वैज्ञानिकों ने भी इस वीडियो को देखकर इसे एक दुर्लभ लेकिन प्राकृतिक घटना करार दिया. स्कीयर के लिए यह सिर्फ एक दृश्य नहीं था, बल्कि किसी रहस्यमयी शक्ति का एहसास था. उसने कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे अनोखा अनुभव था.”
ये भी पढ़ें:-इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाशिवरात्रि पर होने जा रही है अद्भुत खगोलीय घटना, महाकुंभ में अमृत स्नान जैसा संयोग, एक लाइन में नजर आएंगे 7 ग्रह
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
चेहरे पर हो गए हैं दाग-धब्बे तो महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि इन दो आर्युवेदिक चीजों का करें इस्तेमाल, स्किन एक्सपर्ट ने बताए टिप्स
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
Bigg Boss 18 की ट्रॉफी की फोटोज वायरल, लोग बोले ये तो 5 सीजन पुराना डिजाइन है
January 14, 2025 | by Deshvidesh News