Bigg Boss 18 की ट्रॉफी की फोटोज वायरल, लोग बोले ये तो 5 सीजन पुराना डिजाइन है
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है. चाहत पांडे के शो से बाहर होने के बाद अब टॉप 7 कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने की रेस में हैं. पंद्रहवें हफ्ते में विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल फाइनलिस्ट हैं. अब आखिरकार मेकर्स ने फैन्स को ट्रॉफी भी दिखा दी है. यह एक खूबसूरत गोल्डन ट्रॉफी है. चैनल की शेयर की गई एक छोटी क्लिप में सलमान खान को बिग बॉस 18 की ट्रॉफी को रिवील करते हुए देखा जा सकता है. वह वादा करते हैं कि नए साल की शुरुआत बिग बॉस 18 के फिनाले से होगी और यह ‘खास’ होने वाला है. ट्रॉफी देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड थे लेकिन कई लोगों का मानना है कि यह बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जैसी ही है. तेरहवां सीजन सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था.
First look of BB18 TROPHY ?
Quite similar to BB 13 trophy ??
Winner ? Vivian ???#VivianDsena? #Biggboss18 pic.twitter.com/1Uw2LWNbfU
— ??????? (@devil_nahyan) January 13, 2025
विवियन डीसेना बनाम करण वीर मेहरा – कौन जीतेगा?
सोशल मीडिया पर भी फैन्स इस बात पर बहस कर रहे हैं कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का हकदार कौन है. विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के बीच कड़ी टक्कर है. दोनों कंटेस्टेंट के फैन्स का मानना है कि ग्लैमरस बिग बॉस 18 की ट्रॉफी उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट की है. करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना मजबूत खिलाड़ी के रूप में सामने आ रहे हैं और उनके एक्साइेटड फैन्स सपोर्ट में रैली कर रहे हैं. यह किसी के लिए हैरानी की बात नहीं होगी अगर विवियन और करण टॉप 2 में जगह बनाते हैं. मधुबाला एकटर को चैनल का ‘लाडला’ कहा जाता है, जबकि करण वीर मेहरा अपने बिग बॉस 18 के सफर से कई लोगों के पसंदीदा बन गए हैं.
ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को रात 9.30 बजे होगा. यह कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा और जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम होगा.
RELATED POSTS
View all