सोहम शाह अब लेकर आएंगे अभिमन्यु के चक्रव्यू की कहानी, ट्विस्ट सुन तुम्बाड के हस्तर और दादी भी हैरान
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

सोहम शाह, जो लगातार भारतीय सिनेमा में अपनी अदाकारी से नाम कमा रहे हैं, अब अपनी अगली फिल्म ‘क्रेजी’ के साथ फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं. ‘तुम्बाड’ की फिर से रिलीज़ ने उसे लोककथा की एक मास्टरपीस के रूप में फिर से ना सिर्फ रीडिफाइन किया है बल्कि यह भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. ऐसे में, अब सोहम अपनी आने वाली फिल्म ‘क्रेजी’ के लिए एक कैंपेन चला रहे हैं, जो फिल्म के जितना ही क्रेजी और मजेदार होने वाला है.
सोहम शाह ने एक बेहद क्रिएटिव और मस्ती से भरे अंदाज में ‘तुम्बाड’ के आइकॉनिक किरदार—हस्तर, दादी और विनायक—को अपनी स्पेस में लाकर ‘क्रेजी’ की रिलीज़ डेट का खुलासा किया है. इस मस्ती भरी घोषणा में, इन किरदारों ने ‘क्रेजी’ की दुनिया की एक झलक पेश की है, जो दर्शकों को फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्साहित कर रही है. फिल्म की रिलीज़ डेट 28 फरवरी 2025 है, और इस अनोखे क्रॉसओवर ने फिल्म के रोमांच को और भी बढ़ा दिया है.
‘क्रेजी’ को लेकर अब और ज्यादा एक्साइटमेंट मच रहा है. फिल्म के बैकग्राउंड सीन्स में सोहम शाह का नया लुक सामने आया है, जो लोगों की उम्मीदों को और बढ़ा रहा है. इसके साथ ही, मोशन पोस्टर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया है, और अब फिल्म के बारे में हर जगह चर्चा हो रही है. फिल्म के लिए जो हलचल है, वो बस बढ़ती जा रही है. सोहम शाह के पास आने वाले समय में कुछ बेहद दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें तुम्बाड 2 भी शामिल है, जो पसंदीदा सागा को और आगे बढ़ाने का वादा करती है. इसके अलावा, क्रेजी भी है, जिसे सोहम शाह फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया जा रहा है. दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं.
क्रेजी एक दमदार, अतरंगी थ्रिलर है, जो आपको पूरी तरह से टेढ़ी-मेढ़ी सवारी पर ले जाएगी. इस फिल्म को गिरीश कोहली ने लिखा और डायरेक्ट किया है. जिसे सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता सुरेश और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है, और अंकित जैन फिल्म्स ने को-प्रोड्यूस किया है. इसमें सोहम शाह लीड रोल में नजर आएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
केरल में नाबालिग से दुष्कर्म : 59 आरोपियों में से अब तक 57 गिरफ्तार, 2 फरार
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
6 साल में सबसे गर्म जनवरी, दिल्ली में मौसम का कैसा मिजाज; जानें कब होगी बारिश
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा के दिन करेंगे ये काम तो पितृदोष से मिल जाएगी मुक्ति, जानें यहां
February 7, 2025 | by Deshvidesh News