सॉरी मम्मी, पापा… JEE में फेल हुई छात्रा ने लगाई फांसी, छोड़ा भावुक कर देने वाला सुसाइड नोट
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

आखिर बच्चों को ये हो क्या रहा है. असफलता उनको बर्दाश्त नहीं हो रही. कोटा में आए दिन बच्चों की आत्महत्या की खबरें सामने आती हैं. बच्चे लड़ने के बजाय वह जान देना ज्यादा आसान समझने लगे हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भी इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां 18 साल की लड़की ने इसलिए फांसी लगाकर जान दे दी, क्यों कि JEE के एग्जाम में वह फेल (JEE Sudent Suicide) हो गई थी. महज एक परीक्षा में सफलता न मिल पाने से वह इस कदर आहत हो गई कि दोबारा कोशिश करने के बजाय फांसी लगाकर जान देना उसने ज्यादा आसान समझा. पुलिस को जांच के बाद उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला.
“सॉरी मम्मी पापा, मुझे माफ़ कर दो… मैं ये नहीं कर पाई . यह हमारे रिश्ते का अंत था. आप लोग रोना मत. आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया. मैं आपके सपने पूरे नहीं कर सकी. छोटी का ख्याल रखना, वह आपके सपने जरूर पूरे करेगी. आपकी प्यारी बेटी.”
JEE में फेल हुई तो कर ली सुसाइड
11 फरवरी को जेईई का रिजल्ट आया था और 12 फरवरी को छात्रा ने उसने आत्महत्या कर ली. जान देने से पहले उसने अपने माता-पता के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा.
मम्मी-पापा के नाम छोड़ा सुसाइड नोट
छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला. इस नोट में लिखा था “सॉरी मम्मी पापा, मुझे माफ़ कर दो… मैं यह नहीं कर पाई…” बता दें कि छात्रा गोरखपुर में एक कोचिंग सेंटर में पिछले दो साल से जेईई की तैयारी कर रही थी.
कमरा बंद कर लगाई फांसी, दे दी जान
जेईई एग्जाम में फेल होने के बाद छात्रा ने बुधवार सुबह अपने माता-पिता से बात की. उसने अपने पिता से मोबाइल रिचार्ज करने को कहा. बताया जा रहा है कि वह बहुत उदास थी. जब वह अपने घर पर बात कर रही थी तो उस समय उसकी रूममेट बाहर गई हुई थी. जब छात्रा की रूममेट वापस लौटी और उसने दरवाजा खटखटाया तो उसे अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. उसने कमरे के भीतर झांककर देखा तो वो पंखे पर लटकी हुई थी. लड़की ने तुरंत हॉस्टल वार्डन को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सुपर स्कूपर्स प्लेनः जलते जंगल में लाखों लीटर पानी की बौछार कर रहा अमेरिका का यह बाहुबली क्या है?
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
Bihar Budget 2025: सम्राट चौधरी आज पेश करेंगे बिहार का बजट, इन सेक्टर्स पर फोकस रहने की है संभावना
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
मैं रामलीला मैदान हूं… अन्ना, केजरीवाल और अब रेखा, वक्त बदलते मैंने देखा
February 20, 2025 | by Deshvidesh News