सैफ अली खान के हमले पर आया करीना कपूर का रिएक्शन, पैपराजी और मीडिया से दूरी बनाने का किया अनुरोध
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान के हमले के बाद उनकी पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान बयान जारी किया है. उन्होंने एक्टर पर हुए हमले पर दुख जाहिर किया है. साथ ही करीना कपूर ने मीडिया और पैपराजी को फिलहाल इस मामले में कवरेज करने से मना किया है. दिग्गज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है. साथ ही अपने बयान में सैफ अली खान के चिंता जाहिर करने वाले फैंस का शुक्रिया अदा किया है. करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
उन्होंने जारी अपने बयान में कहा है, ‘यह हमारे परिवार के लिए अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण दिन रहा है, और हम अभी भी उन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं जो घटित हुई हैं। इस मुश्किल समय में मैं मीडिया और पत्रकारों से आदरपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि वे निरंतर अटकलें लगाने और कवरेज करने से बचें। हालांकि हम आपकी चिंता और सहायता की सराहना करते हैं, लेकिन निरंतर जांच और ध्यान न केवल भारी है बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा जोखिम भी है। मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें वह जगह दें जिसकी हमें एक परिवार के रूप में ठीक होने और सामना करने के लिए जरूत है। मैं इस संवेदनशील समय में आपकी समझदारी और सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद देना चाहता हूँ।
आपको बता दें कि सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह चाकू से हमला हुआ. जिसके बाद एक्टर को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सैफ अली खान की तबीयत ठीक है. इस पूरा मामले में मुंबई पुलिस के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं अब सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला करने वाले हमलावर की पहचान हो गई है. मुंबई पुलिस ने उसकी फोटो जारी की है. हमलावर की यह तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. तस्वीर में वह सीढ़ियों के उतरता हुआ दिखाई दे रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Explainer : हलवा परंपरा…. गोपनीयता, सबसे पहले किसने पेश किया था बजट? जानें इतिहास और बदलाव कहानी
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
बच्चे की याददाश्त है कमजोर, तो आज से ही खिलाना शुरू कर दें ये एक ड्राई फ्रूट, पढ़ते ही दिमाग में छप जाएगी…
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
वैलेंटाइन डे पर EX को भेजें ऐसे वीडियो, ZOO का खास ऑफर जान उड़ जाएंगे होश, वीडियो देख लोगों की हुई बोलती बंद
February 8, 2025 | by Deshvidesh News