सैफ अली खान की टीम का स्टेटमेंट, घर में हुई चोरी की कोशिश, सैफ अली खान की सर्जरी जारी
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में चोरी और हमले का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक करीबन सुबह 2 बजे के करीब एक्टर के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद पुलिस ने बताया है कि उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं तो वहीं जबकि एक्टर की फैमिली और करीबी दोस्त उनसे अस्पताल में मिलने पहुंचते दिख रहे हैं.
इसी बीच सैफ अली खान की टीम का आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया, सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. उनकी फिलहाल अस्पताल में सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है, हम आपको स्थिति की जानकारी देते रहेंगे.
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार सुबह यह जानकारी सामने आई कि मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना सैफ के बांद्रा स्थित आवास पर बुधवार देर रात में घटी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और दोनों के बीच हाथापाई हुई. घटना के समय अभिनेता के कुछ परिजन घर में मौजूद थे. अधिकारी ने बताया कि चाकू से किए गए हमले में सैफ अली खान घायल हो गए. उन्हें घायल अवस्था में बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
राहुल गांधी कब उतरेंगे दिल्ली के रण में? अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ाने आ रहे ये नेता
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
पीएम मोदी के साथ फरवरी में पॉडकास्ट करेंगे अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन, खुद दी जानकारी
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
दिन तो क्या यहां रात में भी आराम से घूम सकती हैं महिलाएं, SOLO ट्रैवलिंग के लिए बेस्ट हैं 8 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन
February 21, 2025 | by Deshvidesh News