14 फरवरी को एक नहीं, 5 नहीं, 15 नहीं, एक साथ रिलीज हो रही हैं 19 फिल्में-वेब सीरीज एक्शन से रोमांस तक हर मसाला ही मसाला
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

Ott release this week: क्या आपको भी वीकेंड पर बिंज वॉच करना पसंद हैं और आप लेटेस्ट मूवी और वेब सीरीज देखकर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं, तो वैलेंटाइन वीकेंड आपके लिए धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज लेकर आ रहा है. आइए आपको बताते हैं हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, कोरियन, चाइनीज में कौन-कौन सी मूवी इस हफ्ते रिलीज हो रही है, जिन्हें आप वैलेंटाइन वीकेंड पर देख सकते हैं.
14 फरवरी ओटीटी रिलीज
एक्स पर Christopher Kanagaraj नाम से बने पेज पर 14 फरवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट शेयर की गई है, जिसमें हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, कोरियन, चाइनीज, फ्रेंच जैसी फिल्में शामिल हैं, जिन्हें आप बिंज वॉच कर सकते हैं.
This Week OTT Rls – Feb 14:#Marco (M) – Sony Liv#KadhalikkaNeramillai (T) – Netflix#DhoomDhaam (H) – Netflix#Manorajyam (M) – Manorama Max#PyaarTesting (H) – Zee5 Series#Vijayananda (K) – Namma Flix#MyFaultLondon (E) – Prime#GenerationsAajKal (H) – Hotstar Show…
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) February 13, 2025
ओटीटी रिलीज हिंदी और साउथ फिल्में
14 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मलयालम फिल्म मार्को सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है. इसके अलावा मनोरमा मैक्स पर मनोरजयम फिल्म स्ट्रीम होगी. वहीं, तमिल फिल्म कधलीका नेरामिल्लई नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. कन्नड़ फिल्म विजयानंद नम्मा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. तमिल फिल्म मदुरै पोन्नु चेन्नई पय्यन अहा सीरीज पर स्ट्रीम होगी. वहीं, हिंदी फिल्मों की बात करें तो नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते धूमधाम स्ट्रीम होगी, इसके अलावा zee5 पर प्यार टेस्टिंग, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जनरेशन आजकल, इश्क इंटरप्रिटेड के अलावा लव लाइफ लफड़े और बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी स्ट्रीम होने वाली है.
इंग्लिश, फ्रेंच, कोरियन फिल्में
इस हफ्ते ओटीटी पर इंग्लिश, फ्रेंच और कोरियन फिल्में भी स्ट्रीम होने वाली है. अमेजॉन प्राइम पर माई फॉल्ट लंदन स्ट्रीम होगी. प्राइम वीडियो पर ही 50000 फर्स्ट डेट स्ट्रीम होगी. इसके अलावा कोरियन मेलो मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. नेटफ्लिक्स पर सर्वाइविंग ब्लैक हॉक डाउन स्ट्रीम होने वाली है. चाइनीज फिल्म आई एम मैरिड बट.. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. पॉलिश फिल्म डेथ बिफोर द वेडिंग नेटफ्लिक्स और फ्रेंच फिल्म हनीमून क्रेशर भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. इसके अलावा इंडोनेशियाई फिल्म द मोस्ट ब्यूटीफुल गर्ल इन द वर्ल्ड भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हमास ने चार इजरायली बंधकों को किया रिहा, रेड क्रॉस को सौंपा
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
पंजाब में नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई, CM मान बोले- नशा तस्करों की अवैध संपत्ति की जाएगी ध्वस्त
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
Exclusive: डिफेंस सेक्टर को लेकर बजट में आखिर क्या? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NDTV को बताई हर बात
February 2, 2025 | by Deshvidesh News