सैफ अली खान की जल्द रिकवरी पर सवाल उठाने वालों पर भड़की बहन सबा, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान उस वक्त से ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है, जब से उनके घर पर ही उन पर हमला हुआ है. इस हमले के बाद कभी सोशल मीडिया यूजर्स उन की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो कभी ट्रोल कर रहे हैं. खासतौर से सैफ अली खान का चलते हुए हॉस्पिटल से निकलना और तेजी से रिकवर होना सोशल मीडिया यूजर्स के गले नहीं उतर रहा है. जिस पर वो लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. इस बारे में सैफ अली खान ने तो फिलहाल कुछ नहीं बोला है. लेकिन उनकी बहन सबा अली खान ने जरूर इस बात पर अब नाराजगी जताई है. और ट्रोलर्स को एक पोस्ट के जरिए करारा जवाब दिया है.
सबा अली खान का पोस्ट
सबा अली खान ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर एक डॉक्टर की पोस्ट को शेयर किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में आप देख सकते हैं आपको सैफ अली खान की पिक नजर आएगी. इसके बाद लिखा है एजुकेट योर सेल्फ यानी अपनी जानकारी बढ़ाएं. सबा अली खान ने इस बात को हाईलाइट करने के लिए उसे सर्कल भी किया है. आगे लिखा है डॉक्टर ने जल्द रिकवरी का कारण बताया. क्योंकि लोग सैफ अली खान की क्विक रिकवरी पर भी सवाल उठा रहे हैं.
डॉक्टर की पोस्ट
सबा अली खान ने जो पोस्ट रीशेयर की है वो डॉक्टर दीपक कृष्णमूर्ति की पोस्ट है. डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति एक हृदय रोग विशेषज्ञ हैं. जिन्होंने सैफ अली खान की रिकवरी पर बार बार उठ रहे सवालों के संबंध में कुछ फैक्ट शेयर किए हैं. जिसके लिए उन्होंने अपनी 78 साल की मदर का वीडियो शेयर किया. और, बताया कि उनकी भी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हो चुकी है. और वो आराम से चल रही हैं. डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया कि जिन लोगों की कार्डियक बाईपास सर्जरी होती है, वो तीसरे चौथे दिन से सीढ़ियां चढ़ें हैं, अपने आप को एजुकेट करें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों ने जमीन के नीचे बनाईं टंकियां, BSF ने बरामद की 1.4 करोड़ की फेंसिडिल
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
EPFO मेंबर्स के लिए खुशखबरी, जल्द बढ़ सकती है PF की ब्याज दर, कितना इजाफा होने की उम्मीद?
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
‘यह कोई चुनावी बजट नहीं…’, विपक्ष की आलोचना पर एनडीटीवी से बोलीं निर्मला सीतारमण, पढ़ें टॉप कोट्स
February 2, 2025 | by Deshvidesh News