सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पर नजर आए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक, बॉलीवुड में बन चुकी है उन पर फिल्म
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके घर में चोरी करने आए चोरों ने चाकू से हमला किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन पर छह बार चाकू से वार किया गया. उन्हें गंभीर चोट आई हैं. औौर फिलहाल उनकी सर्जरी हुई है. उस समय उनकी पत्नी करीना कपूर घर पर नहीं, वह अपनी बहन करिश्मा और दोस्तों के साथ नाइट आउट पार्टी कर रही थीं. उनके परिवार ने एक बयान जारी किया है और फैंस से धैर्य रखने का आग्रह किया है. करीना कपूर खान, बच्चे जेह और तैमूर समेत बाकी परिवार सुरक्षित हैं. इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है.
मुंबई पुलिस अधिकारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की पूरी टीम के साथ सैफ के घर पहुंचते देखे गए हैं. जांच के बाद वापस जाते समय घर के बाहर मीडिया ने उन्हें घेर लिया, लेकिन उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इस बीच, डीसीपी दीक्षित गेदाम ने मीडिया को एक बयान दिया है. आईएएनएस ने उनके हवाले से कहा, “कल देर रात करीब 3 बजे सूचना मिली कि एक्टर सैफ अली खान के घर पर उन पर हमला किया गया है. पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया और फिलहाल जांच चल रही है.”
मुंबई पुलिस ने हमले की गहन जांच के लिए सात टीमें बनाई हैं. सैफ फिलहाल लीलावती अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं. इस बीच, कई सेलेब्स इस घटना से स्तब्ध हैं और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वे इस घटना से स्तब्ध हैं और उन्होंने मामले की जांच करने और आरोपियों को कड़ी सजा देने के लिए मुंबई पुलिस पर भरोसा जताते हुए एक्टर्स की बेहतर सुरक्षा की मांग की है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
फर्जी IB अधिकारी बनकर युवाओं को नौकरी का झांसा दे रहा था शख्स, पुलिस ने किया अरेस्ट
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
Badass Ravi Kumar Review Live: डायलॉग और एक्शन का भरपूर एंटरटेनमेंट है हिमेश रेशमिया की फिल्म, पढ़ें बैडएस रवि कुमार का रिव्यू
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
JEE Main 2025 रिजल्ट, पेपर 1 के लिए जनरल कैटेगरी के टॉपर्स की लिस्ट और एनटीए स्कोर
February 12, 2025 | by Deshvidesh News