Badass Ravi Kumar Review Live: डायलॉग और एक्शन का भरपूर एंटरटेनमेंट है हिमेश रेशमिया की फिल्म, पढ़ें बैडएस रवि कुमार का रिव्यू
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

Badass Ravi Kumar Review Live: फिल्म बैडएस रवि कुमार ने सिनेमाघरों में दस्त दे दी है. हिमेश रेशमिया की यह फिल्म अपने ट्रेलर के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है. बैडएस रवि कुमार के एक्शन और ट्रेलर ने कई लोगों के दिलों को जीता है. जैसे कि फिल्म के डायलॉग से साफ हो गया था कि बैडएस रवि कुमार एक मसाला फिल्म है, जिसमें किसी भी तरह का लॉजिक नहीं हैं. यह बात हिमेश रेशमिया की फिल्म शुरुआत में ही कह देती है. बैडएस रवि कुमार की कहानी 1989 के दौर से शुरू होती है. हिमेश रेशमिया की इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान की एक खुफिया रील पर गढ़ा गया है.
हिमेश रेशमिया का स्वैग
बैडएस रवि कुमार न केवल अपने डायलॉग की वजह से बल्कि हिमेश रेशमिया की वजह से उनके फैंस को पसंद आ सकती है. फिल्म में उनकी एंट्री भी काफी जबरदस्त तरीके से दिखाई गई है. बैडएस रवि कुमार में हिमेश रेशमिया ऐसे पुलिस ऑफिसर का रोल किया है, जो अपने लंबे बालों की वजह से दो बार सस्पेंड हो चुका है. इसके बाद हिमेश रेशमिया कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो फैंस को ताली बजाने के लिए मजबूर कर सकते हैं. फिल्म के अंदर भारत का एक खुफिया राज पाकिस्तान को चाहिए और इसे पहुंचाने का काम कार्लोस के जिम्मे है. कार्लोस का रोल प्रभु देवा ने किया है.
तालीमार डायलॉग
सिगरेट पी तो तेरा भाई मर जाएगा
सिगरेट पिऊंगा नहीं लेकिन सिगरेट के साथ जिऊंगा जरूर.
दुनिया की पहली लैला हो जिसने अपने ही मजनूं को मार दिया.
एक सच्चा हिंदुस्तानी किसी सुपरहीरो से कम नहीं.
किसी ख़्वाब की इतनी औक़ात नहीं रविकुमार देखें और पूरा ना हो.
दो नाली बंदूक देखी होगी लेकिन रवि कुमार पांच नाली बंदूक से शिकार करता है.
बैडएस रवि कुमार के यह मसालेदार डायलॉग्स फिल्म को मजेदार बनाते हैं. इसका पता उस वक्त भी चल गया था जब हिमेश रेशमिया ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था. उनके अलावा अन्य कलाकारों ने भी शानदार डायलॉगबाडी बाजी. जिसको देखकर और कह सकते हैं कि डायलॉग की बैडएस रवि कुमार की यूएसपी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Foods Of Mathura Vrindavan: वृंदावन जा रहे हैं तो जरूर चखें इन खास व्यंजनों का स्वाद, श्रीकृष्ण को भी प्रिय हैं ये मिठाइयां
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
अगले दशक में देश का सबसे बड़ा बंदरगाह होगा अदाणी का विझिंजम पोर्ट : केरल सरकार
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
Pariksha Pe Charcha 2025: दीपिका पादुकोण की मास्टर क्लास, दूसरों से नहीं बल्कि खुद से कॉम्पिटिशन कर बढ़ाई अपना आत्मविश्वास
February 12, 2025 | by Deshvidesh News