सैफ अली खान अकेले नहीं, उनसे पहले इस बॉलीवुड एक्टर पर भी हो चुका है जानलेवा हमला
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में अज्ञात हमलावार ने देर रात हमला कर दिया. इस हमलें में उन्हें 6 जगह चोटें आई हैं और मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई. जानकारी के मुताबिक हमलावार, चोरी के इरादे से घर में घुसा था और पहले उसकी तकरार मेड से हुई थी और तभी सैफ अली खान आ गए. इसके बाद अज्ञात हमलावार ने उनपर हमला कर दिया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड एक्टर पर हमला किया गया हो. इससे पहले भी बॉलीवुड के बहुत मशहूर एक्टर और डायरेक्टर पर हमला हुआ था.
जब राकेश रोशन पर दिनदहाड़े चली थीं गोलियां
दरअसल, ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन पर साल 2000 में कुछ गुंडो ने हमला किया था. इस हमले में उनके कंधे पर एक गोली लगी थी और एक गोली उनकी छाती को छूकर निकल गई थी. बता दें कि हाल ही में ऋतिक रोशन और उनके पिता की एक डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसी डॉक्यूमेंट्री में राकेश रोशन ने बताया कि उनपर साल 2000 में कुछ गुंडो ने जानलेवा हमला किया था.

खुद इलाज के लिए पहुंचे थे अस्पताल
राकेश रोशन पर 21 जनवरी 2000 को दिनदहाड़े गोली चलाई गई थीं. इसके बाद फिल्ममेकर ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी गाड़ी चलाई और अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज कराया था. डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने बताया कि अंडरवर्ल्ड के कुछ लोग उनके बेटे ऋतिक के साथ फिल्म बनाना चाहते थे. हालांकि, जब उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया तो उन्होंने उनके ऊपर हमला कर दिया था. इस मामले में बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था.
यह भी पढ़ें : शरीर पर 6 जगह लगी है चोट, अब किस हालत में हैं सैफ अली खान, डॉक्टर्स ने क्या कुछ कहा…
सैफ अली खान पर हुए हमले की अहम अपडेट्स –
- अनजान आदमी घर में घुसा. पहले मेड से उलझा. सैफ बीच में आ गए और फिर हाथापाई हुई
- DCP (जोन X) दीक्षित गेदम के मुताबिक सैफ के 11वें फ्लोर के फ्लैट में चोर घुसा
- DCP के मुताबिक बॉलिवुड स्टार की चोर के साथ हाथापाई हुई, जिसमें वह घायल हुए
- चोर ने चाकू से सैफ अली खान पर वार किए, उन्हें 6 जगह चोटें आई है
- सैफ अली खान पर कई बार हमला किया गया
- उनके घर में काम करने वाला एक स्टाफ भी जख्मी हुआ है
- सैफ अली खान के 3 स्टाफ को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है
- सैफ की गर्दन पर भी चोट ली है, जिसकी ढाई घंटे तक सर्जरी की गई
- लीलावती अस्पताल के मुताबिक, सैफ की न्यूरो सर्जरी हो चुकी है. एक घंटे में रिपोर्ट जारी की जाएगी
- अस्पताल के मुताबिक, सैफ की गर्दन पर 10 सेंटीमीटर का घाव है
- मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सैफ अली खान के घर CCTV फुटेज लेने पहुंची
- क्राइम ब्रांच ने जांच के लिए 7 टीमें बनाई हैं. उनमें से एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: ‘सैफ अली खान की गर्दन पर वार, शरीर पर 6 जख्म…’
देर रात सैफ अली खान पर हमला
जानकारी के मुताबिक सैफ और हमलावर के बीच में हाथापाई भी हुई थी. धारदार हथियार से हमले के बाद वह घायल हो गए. सैफ अली खान की सर्जरी चल रही है. जानकारी के मुताबिक हमला उनके स्पाइन और सीने के आसपास किया गया. हाथापाई के दौरान उनको करीब छह जगहों पर चोट लगी है. सैफ पर आखिर ये हमला क्यों किया गया, मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है.पुलिस ने इस मामले में FIR कर ली है और अज्ञात हमलावर की तलाश की जा रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आरजी कर रेप हत्या मामले में कब-कब क्या हुआ? ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्या हुआ था… संजय रॉय कैसे दोषी साबित हुआ
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
किसी स्टूडियो में नहीं लैंप की लाइट में दिया था लाइफ का पहला सीन, साउथ की इस फिल्म से रातों रात स्टार बन गया था यह बच्चा, पहचाना?
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
डॉक्टर ने कहा पानी का उपवास करें एक से दो दिन, वजन होगा तेजी से कम और गायब हो जाएंगे रिंकल
February 28, 2025 | by Deshvidesh News