उन्नाव : लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रैवलर और कार के बीच भीषण हादसा, 3 लोगों की हुई मौत
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. कार सवार मासूम भाई-बहन समेत हेड कांस्टेबल पिता की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं मां की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक कार पहले डिवाइडर से टकराई थी और फिर दूसरी दिशा से आ रहे ट्रैवलर से टकरा गई थी. बता दें कि यह ट्रैवलर ट्रक महाकुंभ से आ रहा था. इस ट्रैवलर में श्रद्धालु सवार थे, जो महाकुंभ से लौट रहे थे. डिवाइडर से टकराने के बाद जब कार दूसरी दिशा में चली गई तो अचानक ही कार की टक्कर इस ट्रैवलर ट्रक से हो गई और इस कारण ट्रैवलर में मौजूद 26 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
महाकुंभ, बनारस और अयोध्या से दर्शन के बाद ट्रैवलर अंबाला जा रही थी. वहीं कार में सवार परिवार लखनऊ से कन्नौज के अरौल जा रहा था. जानकारी के मुताबिक यह हादसा बांगरमऊ कोतवाली के 229 पर हुआ है.
RELATED POSTS
View all