सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में हो रही है पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, जानी-मानी एक्ट्रेस अब टीवी पर चलाएंगी करछी
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

Celebrity MasterChef अपने दिलचस्प कॉन्सेप्ट और उससे भी ज्यादा दिलचस्प कंटेस्टेंट्स के साथ – दर्शकों को खूब इंप्रेस कर रहा है. मेकर्स आने वाले एपिसोड में एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. इस शो में मशहूर हस्तियां अपना कुकिंग स्किल दिखा रही हैं और जजों को इंप्रेस करने के लिए एक से बढ़कर एक डिश बना कर किचन में मुकाबला कर रही हैं. इस शो को फिल्म मेकर फराह खान, मशहूर शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार के साथ जज कर रही हैं. शो में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए ताजा चर्चा यह है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में शामिल होंगी. जी हां आपने सही पढ़ा. शो से जुड़े एक करीबी सोर्स ने कन्फर्म किया है कि वह इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी जो प्रतियोगिता में नए मोड़ लाएंगी.
आयशा को जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, सोचा ना था और उमराव जान जैसी फिल्मों में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है. वह 2022 में हश हश और 2023 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हैप्पी फैमिली: कंडीशन्स अप्लाई में नजर आईं.
शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि शुरुआत में उन्हें शो में शामिल होने के लिए कॉन्टैक्ट किया गया था. “वह शो में शामिल होने के लिए एक्साइटेड थीं और जब मेकर्स ने किसी नए चेहरे के शामिल होने की संभावना पर चर्चा की, तो उन्होंने उनसे फिर से बात की गई. इस बार कॉन्ट्रैक्ट तुरंत तय हो गया और उन्होंने तुरंत शूटिंग शुरू कर दी. सीजन शानदार तरीके से आकार ले रहा है और आयशा की मौजूदगी शो को एक नया आयाम देगी.”
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के हालिया एपिसोड की बात करें तो दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, फैसल शेख, राजीव अदातिया और गौरव खन्ना ने इम्युनिटी पिन चैलेंज के लिए मुकाबला किया. खैर, टास्क दो घंटे के अंदर शेफ विकास खन्ना की खास डिश ब्रह्माण्ड को फिर से बनाना था. कॉम्पिटीशन काफी मुश्किल था और गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश और दीपिका कक्कड़ सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरे जिन्होंने अपनी डिश से सभी को खुश कर दिया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इटली की वाहन निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने 2024 में भारत में रिकॉर्ड 113 गाड़ियां बेचीं
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
इस शख्स की वजह से हो रहा धनाश्री-युजवेंद्र का तलाक? मिस्ट्री मैन के साथ वायरल हुईं तस्वीरें, मच गया हंगामा
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
किडनी, हार्ट, आंखों की समस्याओं में रामबाण है पुनर्नवा, आयुर्वेद में अमृत के समान, जान लें गजब फायदे
March 1, 2025 | by Deshvidesh News