एक्टर सोनू सूद ने चेन्नई में स्ट्रीट-साइड साउथ इंडियन स्टॉल में डोसा बनाने का किया प्रयास, यहां देखें वीडियो
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

एक्टर सोनू सूद अक्सर ऐसे काम करते हैं जिससे उनके फैंस दिल हार बैठते हैं. एक्टर भारत में छोटे व्यवसायों का प्रेमोट करते हैं, उनकी स्टोरी को सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के सामने सेयर करते हैं और उन्हें पहचान दिलाने में मदद करते हैं. हाल ही में, उन्होंने चेन्नई में सड़क किनारे स्वादिष्ट साउथ इंडियन फूड सर्व करने वाले एक फूड स्टॉल का दौरा किया. उनके साथ उनकी टीम भी थी. ओह, क्या आप जानते हैं, उन्होंने स्वयं डोसा बनाने का भी प्रयास किया था? कुलिनरी एक्सपीरिएंस को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, सोनू सूद ने लिखा, “मेरी इडली सांबर की दुकान”
ये भी पढ़ें: Mira Kapoor: मीरा कपूर ने इन बंगाली डिशेज का उठाया लुत्फ, यहां देखें ड्रूल करने वाली पोस्ट
क्लिप की शुरुआत सोनू सूद द्वारा फूड स्टॉल की मालिक शांति से परिचय कराने से होती है, जो सभी अद्भुत डिश तैयार करती है. इसके बाद कैमरा किचन काउंटर की ओर जाता है जहां नारियल की चटनी, सांबर और इडली से भरी बाल्टियां हैं. इडली और वड़ा की प्लेट पकड़े हुए, सोनू सूद ने खुलासा किया कि 3 इडली और 2 वड़े की कीमत सिर्फ 35 रुपये है. क्या आप इस पर विश्वास कर सकते हैं? हालांकि, शांति ने एक्टर को 30 रुपये की छूट देने का फैसला किया. बाद में, सोनू सूद शेफ बन गए और डोसा बनाना शुरू कर दिया. हालांकि शांति का कहना है कि सादे डोसे की कीमत 15 रुपये है, लेकिन सोनू सूद ने मजाक में इसकी कीमत दोगुनी कर 30 रुपये कर दी. इसके बाद वह अपनी टीम को डोसा सर्व करते हैं.
यहां देखें वीडियो:
पिछले साल, सोनू सूद ने हैदराबाद में फेमस फूड वेंडर कुमारी आंटी से मुलाकात की. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में वह मालिक का अभिवादन करते नजर आए. उन्होंने कहा, “मैं कुमारी आंटी के साथ हूं. हमने उनके बारे में बहुत कुछ सुना है. वह एक सेल्फ डिपेंडेड महिला हैं. हम महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करते हैं. हम बात करते हैं कि हर किसी को अपने परिवार के लिए कैसे कड़ी मेहनत करनी चाहिए. कुमारी आंटी इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं.”
इसके बाद सोनू सूद ने कुमारी आंटी से शाकाहारी थाली की कीमत के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने बताया कि जहां एक वेज थाली की कीमत 80 रुपये थी, वहीं एक नॉन-वेज थाली की कीमत 120 रुपये थी. एक्टर ने शाकाहारी होने के नाते पहले वाले को चुना. अपने सिग्नेचर स्टाइल में सोनू सूद ने मजाकिया अंदाज में महिला से पूछा कि उन्हें कितना डिस्काउंट मिल सकता है. बिना किसी हिचकिचाहट के, उसने गर्मजोशी से जवाब दिया “फ्री”
क्या है वजन कम करने का सही तरीका, कैसे बचें Yo-Yo Effect से, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आज क्या बनाऊं: सिर्फ 15 मिनट में बनाकर तैयार हो जाती है पापड़ ये सब्जी, नोट करें रेसिपी
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
डल्लेवाल के मेडिकल हेल्प लेने के बाद 121 किसानों ने तोड़ा आमरण अनशन, सरकार से बातचीत का स्वागत
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
अल-नकबा का वो खौफ… ट्रंप के ‘गाजा प्लान’ पर एक हो रहे मुस्लिम देश, सऊदी में जुटेंगे!
February 15, 2025 | by Deshvidesh News