Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रैंप पर दिखे करण जौहरा के स्लिम लुक ने फैंस को किया हैरान, देखें वीडियो 

January 11, 2025 | by Deshvidesh News

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रैंप पर दिखे करण जौहरा के स्लिम लुक ने फैंस को किया हैरान, देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में एक ज्वैलरी फैशन शो इवेंट में हिस्सा लिया. जहां उनके साथ किल फेम एक्टर लक्ष्य और मिस इंडिया वर्ल्ड 2025 सिनी शेट्टी भी नजर आए. लेकिन जिस शख्स ने फैंस का ध्यान खींचा वह थे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर. दरअसल, एजियो लक्स वीकेंड में त्यानी ज्वैलरी के ‘गिल्डेड ऑवर’ शोकेस के लिए रैंप पर उतरे करण के स्लिम लुक ने सबका ध्यान खींचा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. 

सामने आए वीडियो में करण जौहर ने फैशन शो में सफेद रंग के आउटफिट में रैंप वॉक किया. उन्होंने एक पर्ल वाइट कलर की सिल्क शर्ट पहनी थी, जिसके ऊपरी बटन खुले हुए थे, ताकि एक स्लिम लुक में ज्वैलरी दिखे. इसके साथ लंबी, कंफर्ट फिटिंग और चौड़ी कॉलर वाली नेकलाइन के साथ स्ट्रेट-लेग फिटिंग वाली मिड-राइज़ पैंट में करण जौहर काफी हैंडसम लग रहे थे. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp