साल 2025 में कब मनाई जाएगी शारदीय और चैत्र नवरात्रि, यहां जानिए तारीख और मुहूर्त
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

Navratri 2025: वैसे तो हिंदू धर्म में चार नवरात्रि मनाई जाती हैं जो माघ, चैत्र, आषाढ़ और आश्विन माह में आती है, इसमें से दो प्रकट और दो गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) होती हैं. प्रकट नवरात्रि (Prakat Navratri) में व्रत पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है, इस दौरान दुर्गा मां (Maa Durga) के नौ रूपों की उपासना की जाती है और देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोग व्रत आदि संकल्प भी लेते हैं. ऐसे में 2025 की शुरुआत हो गई है और अगर आप जानना चाहते हैं कि साल 2025 में प्रकट नवरात्रि यानी कि चैत्र और शारदीय नवरात्रि कब से कब तक होगी तो चलिए जानें-
साल 2025 में कब रखा जाएगा महाशिवरात्रि का व्रत, जानिए यहां
साल 2025 में कब है चैत्र नवरात्रि
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी कि 29 मार्च को शाम 4:27 पर शुरू होगी और 30 मार्च को दोपहर 12:49 तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से होगी. वहीं, राम नवमी का पावन त्योहार 7 अप्रैल को मनाया जाएगा. कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 6:23 से लेकर सुबह 10:22 तक रहेगा. आप अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना करना चाहते हैं तो इसके लिए 30 मार्च को दोपहर 12:10 पर मुहूर्त है.
साल 2025 में कब मनाई जाएगी शारदीय नवरात्रि
हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है, इस दौरान जगह-जगह दुर्गा मां की प्रतिमा विराजित की जाती है. जो आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है, इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर को रात को 1:23 से होगी और इसका समापन 23 सितंबर को रात 2:55 पर होगा, ऐसे में उदया तिथि के अनुसार नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर को होगी और इसका समापन 2 अक्टूबर 2025 को होगा. शारदीय नवरात्रि 2025 के लिए घट स्थापना का मुहूर्त 22 सितंबर को 6:09 से लेकर 8:06 तक रहेगा, अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना करने के लिए 11:49 से लेकर 12:38 तक मुहूर्त है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों… अशनीर ग्रोवर का सलमान खान पर निशाना!
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
चार साल की बच्ची ने पेंटिंग बनाकर अपनी मां के हत्यारे का ख़ुलासा कर दिया
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
चॉकलेट फाउंटेन पर ये हैं ऐसे शानदार ऑफर, कि ऑर्डर किए बिना नहीं रह पाएंगे आप
January 28, 2025 | by Deshvidesh News