साउथ की वो फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप लेकिन यूट्यूब पर हिट, 30 दिन में 10 करोड़ के पार
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

साउथ इंडियन मूवीज की बात ही अलग है. कुछ फिल्में इस कदर थियेटर में हिट होती हैं कि उनका जलवा ही खत्म नहीं होता. और, कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग पाती और फ्लॉप होकर उतर जाती हैं. पर, ये कहना कि ऐसी फिल्में बेकार होती हैं, ये सो फीसदी सही नहीं होगा. क्योंकि ऐसी फिल्में भी ओटीटी या सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म पर जमकर पसंद की जाती हैं. हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताते हैं जो बॉक्स ऑफिस पर तो ढेर हो गई. लेकिन यूट्यूब पर इस तेजी से पसंद की गई कि हिट्स की गिनती करना भी आसान नहीं है.
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं इस फिल्म का नाम है डबल इस्मार्ट (Double Ismart). साउथ इंडियन मूवीज के जाने माने स्टार राम पोथिनेनी की ये फिल्म आप यूट्यूब पर आरकेडी स्टूडियोज के चैनल पर देख सकते हैं. ये फिल्म 11 दिसंबर 2024 को ही इस चैनल पर अपलोड की गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया था. लेकिन यूट्यूब पर फिल्म को ताबड़तोड़ देखा जा रहा है. इस फिल्म को इतने कम समय में दस करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं. और एक मिलियन यूजर्स तो ऐसे हैं जो फिल्म को लाइक भी कर चुके हैं.
राम पोथिनेनी की इस फिल्म में संजय दत्त भी अहम भूमिका में नजर आ चुके हैं. इनके अलावा फिल्म में काव्या थापर, अली, सायजी शिंदे औऱ मकरंद देशपांडे भी नजर आए. ये फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जो हमेशा के लिए अमर होना चाहता था. इसलिए अपनी मेमोरीज किसी और के दिमाग में शिफ्ट करना चाहता है. इस के लिए वो इस्मार्ट शंकर को चुनता है. लेकिन अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाता. इस दौरान इस साइंस फिक्शन मूवी में जबरदस्त एक्शन भी नजर आता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
AIMIM के ताहिर हुसैन ने SC में दायर की याचिका, चुनाव प्रचार के लिए जमानत की मांग
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
ससुर नहीं चाहते थे शादी के बाद बहू करे फिल्मों में काम, एक्ट्रेस ने छोड़ा बॉलीवुड, 58 साल बाद पहचानना होगा मुश्किल
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
दुनिया के एकमात्र 10-Star होटल में एक रात ठहरने के लिए खर्च करने पड़ते हैं इतने लाख रुपए, अंदर का नज़ारा देख चौंधिया जाएंगी आंखें
January 30, 2025 | by Deshvidesh News