सोने की चिड़िया है अमेरिका… दुनिया में किस देश में रखा है कितना सोना, जानें
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका में सरकारी खजानों में रखे सोने के ऑडिट की तैयारी की जा रही है. हो सकता है कि ये ऑडिट वीडियोग्राफी के जरिए किया जाए. दरअसल, अक्सर ही सरकारी जगहों पर रखे सोने की हिफाजत को लेकर अफवाहें उड़ती रहती है और इस वजह सरकार तरफ से समय-समय पर सोने की मात्रा और उसकी बुक वैल्यू को लेकर जानकारी भी आम लोगों के लिए जारी होती है.
DOGE कर रहा इस ऑडिट की तैयारी
बता दें कि एलन मस्क के DOGE इस ऑडिट की तैयारी कर रहा है. बता दें कि सोना गायब होने की कहानियों के बीच सरकार समय समय पर अपने रिजर्व में रखे सोने और सिक्कों के बारे में रिपोर्ट जारी करती रहती है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंटुकी के Fort Knox में इस वक्त 41लाख 75 हजार 884 किलो सोना रखा है, जिसकी बुक वैल्यू 6.2 अरब डॉलर है.

वेस्ट प्वॉइंट मिंट में है इतना सोना
वहीं, न्यूयॉर्क की वेस्ट प्वॉइंट मिंट में 15 लाख 30 हजार 874 किलो सोना है, जिसकी बुक वैल्यू 2.2 अरब डॉलर है. डेनवर की टकसाल में 12 लाख 41 हजार 709 किलो सोना है, जिसकी बुक वैल्यू 1.8 अरब डॉलर है. टकसालों के पास सोने के सिक्के ढालने के लिए इस वक्त 76 हजार 543 किलो सोना है. इसकी बुक वैल्यू 11 करोड़ 75 लाख डॉलर के आसपास बैठती है.

न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व में है इतना सोना
फेडरल रिजर्व के न्यूयॉर्क वॉल्ट में एक तरफ 3 लाख 77 हजार 48 किलो सोना है, जिसकी बुक वैल्यू 13.3 अरब डॉलर और दूसरी तरफ 2080 किलो सोना है, जिसकी बुक वैल्यू 31 लाख डॉलर के आसपास है. फेडरल रिजर्व में डिस्प्ले पर जो सिक्के हैं उनमें से एक तरफ 56 किलो के आसपास हैं, जिसकी बुक वैल्यू 85 हजार डॉलर और दूसरी तरफ तकरीबन 11 किलो सोना है, जिसकी बुक वैल्यू है 16 हजार डॉलर है.

2024 तक अमेरिका के पास था दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार
बता दें कि बुक वैल्यू बाजार मूल्य पर नहीं बल्कि 1973 में एक कानून के तहत तय की गई कीमत होती है. इस वक्त जो कीमत है वो बुक वैल्यू के हिसाब से 62 गुना है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक 2024 तक अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार था, जो 81 लाख किलो है.

दुनिया के दूसरे देशों के पास है इतना सोना

जर्मनी के पास 3352 टन सोना
- इटली के पास 2452 टन सोना
- फ्रांस के पास 2437 टन सोना
- रूस के पास 2336 टन सोना
- चीन के पास 2280 टन सोना
- स्विट्ज़रलैंड के पास 1040 टन सोना
- भारत के पास 876 टन सोना
- जापान के पास 846 टन सोना
- तुर्की के पास 615 टन सोना
बेशक अमेरिकी डॉलर दुनिया की सबसे बड़ी हार्ड करेंसी है यानी कहीं भी ये चल सकता है. लेकिन जब डॉलर नहीं चलेगा तब सोना ही काम आएगा. बता दें कि सोना केवल बचत का ही नहीं बल्कि दुनिया में बचाव का भी सबसे बड़ा साधन है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने पहले दिन ही स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को दिलाई उस अपमान की याद, आतिशी बस सुनती रहीं
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
पता भी नहीं चला और.. क्या आप जानते हैं पाक से लेह तक कल शाम 8 घंटे में आए 7 छोटे भूकंप
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
SSC CGL 2024 परीक्षा को लेकर एक बड़ी घोषणा, आयोग ने 18174 रिक्तियां बढ़ाई, लेटेस्ट अपडेट
February 24, 2025 | by Deshvidesh News