आधी रात का समय, घर में अकेली, ब्लड प्रेशर की गोली, और वो घुटन- जीनत अमान ने सुनाया उस खौफनाक रात का किस्सा
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

1970 से लेकर 80 तक फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली सिजलिंग एक्ट्रेस जीनत अमान अब भी अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर वो अपने घर में अकेले ही रहती हैं. ऐसे हालात में उन्हीं चंद रात पहले बेहद तकलीफ का सामना करना पड़ा. हालात ये हुए कि उन्हें मदद के लिए किसी और एक्टर को बुलाना पड़ा. जो उन्हें हॉस्पिटल लेकर गया. इस एक रात ने उन्हें जिंदगी के दो बड़े सबक सिखा दिए. जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर के साथ पोस्ट साझा की है. इसमें उन्होंने बताया कि इस फोटोशूट के बाद वो घर पहुंची और सोने से पहले बीपी की गोली खाई. लेकिन वो गोली उनके गले में अटक गई. जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. उस वक्त उनके साथ घर पर सिर्फ पेट्स ही मौजूद थे. उन्होंने पानी भी पिया लेकिन राहत नहीं मिली. डॉक्टर का नंबर भी बिजी जा रहा था. बहुत मुश्किल से एक्ट्रेस अपने परिचित एक्टर जायन खान को फोन करके बुला सकीं. जो उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए.
डॉक्टर ने जीनत अमान से कहा कि वो गोली जहां है वहीं से डिजॉल्व होगी. बस तब तक गुनगुना पानी पीते रहना है. जीनत अमान ने आगे लिखा कि इस घटना ने उन्हें दो सबक सिखाए हैं. पहला तो ये है कि जिंदगी में कोई भी परेशानी कभी भी आ सकती है. जो दिखने में बहुत खतरनाक होती है. ये गोली भी उसी परेशानी की तरह थी. दूसरा सबक ये कि हर घटना या प्रॉब्लम का हल परेशान होकर इधर उधर भागने दौड़ने और पैनिक करने से नहीं मिलता है. कई बार पेशेंस रख कर और शांत रह कर भी परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Aashram 3 Part 2 Trailer: बाबा निराला और भोपा स्वामी बने एक-दूसरे के दुश्मन, पम्मी ने बदली बदनाम आश्रम की कहानी
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
पुडुचेरी में भी एचएमपीवी की दस्तक, 5 साल की बच्ची हुई संक्रमित अस्पताल में हुई भर्ती
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
सर्दियों में बालों पर नारियल तेल लगाने पर फायदा मिलता है या नहीं, जानिए यहां
January 17, 2025 | by Deshvidesh News