सलमान खान बिग बॉस में ड्रामा करते हैं ? अशनीर ग्रोवर ने भाईजान पर किया ये कमेंट
February 2, 2025 | by Deshvidesh News

बिजनेसमैन और भारतपे के फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस 18 के एक एपिसोड के दौरान एक्टर सलमान खान के उनके बारे में किए गए कमेंट्स का जवाब दिया. पिछले साल शो में मेहमान के तौर पर आए अशनीर ने शनिवार (1 फरवरी) को एनआईटी कुरुक्षेत्र में एक इवेंट के दौरान इस मामले पर बात की. उन्होंने सलमान के साथ अपनी बातचीत को “ड्रामा” बताया और एक्टर पर उन्हें ना जानने का झूठा दावा करने का आरोप लगाया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अशनीर को यह कहते हुए देखा जा सकता है, “फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उन्होंने. मैं तो शांति से गया था जब मुझे बुलाया. अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी को बोल दो अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं. मैं आपका नाम भी नहीं जानता. अरे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?”
ग्रोवर ने आगे कहा, “और एक बात मैं बता देता हूं. तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए. मैं कंपनी चलाता था. सब कुछ मेरे जरिए ही होता था.”
जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि सलमान खान को 2019 में भारतपे के चेहरे के रूप में लाया गया था. उस वक्त अशनीर ग्रोवर कंपनी का लीड कर रहे थे. हालांकि, 2023 में वागेहरा वागेहरा पॉडकास्ट में ग्रोवर ने खुलासा किया कि सलमान की टीम ने उन्हें दूसरी बातों के अलावा एक्टर के साथ एक तस्वीर लेने से मना कर दिया.
बिग बॉस 18 में सलमान ने इन दावों का जवाब देते हुए कहा, “मुझे इन सब के बारे में बुरा नहीं लगता. यह सिर्फ इतना है कि जब आप किसी व्यक्ति के बारे में किसी को गलत धारणा देते हैं तो वह सही नहीं होता. बाद में यह आपको ही नुकसान पहुंचाएगा.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे अभी पता चला कि आप आ रहे हैं. मुझे तो आपका नाम भी नहीं पता था. लेकिन जब आपकी वो वीडियो देखी थी तो आपका शकल मेरे सामने आया था.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
श्रद्धा कपूर के वॉलपेपर ने खोला आशिकी एक्ट्रेस की डेटिंग लाइफ का राज, अब कैसे कहेंगे में सिंगल हूं ?
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
फूल जल्दी खिल गए, परिंदे भी हैरान… फरवरी में ही अप्रैल जैसी गर्मी, कहां खो गया बंसत?
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
इसरो ने इतिहास रचा, अंतरिक्ष में 100वां सैटेलाइट छोड़ा
January 29, 2025 | by Deshvidesh News