सलमान खान ने भतीजे अरहान खान को हिंदी ना आने पर लगाई फटकार, बोले- आपको शर्म आनी चाहिए…
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

Salman Khan Schools Arhaan Khan: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने 2024 में अपना पॉडकास्ट डंब बिरयानी लॉन्च किया है. तब से उनका पॉडकास्ट चर्चा में हैं. हाल ही में इसका एक नया एपिसोड आया है, जिसके उनके अंकल सुपरस्टार सलमान खान नजर आए. बातचीत के दौरान सलमान ने अरहान को हिंदी ठीक से ना बोलने पर उन्हें फटकार लगाई. इस एपिसोड में सलमान खान अरहान खान और उनके दोस्तों को हिंदी को टोका. उनकी भाषा की समझ के बारे में कमेंट करते हुए सलमान ने कहा, – ‘पहले तो आप सब हिंदी में पॉडकास्ट करो.’ दरअसल अरहान के दोस्त अंग्रेजी में बात कर रहे थे. सलमान के टोकने पर अरहान के दोस्तों में से एक ने कहा कि हां उनकी हिंदी बहुत खराब है. तब सलमान ने कहा कि सभी ‘अब से हिंदी में बोलो, और मैं इसे सही कर दूंगा.’
तब अरहान ने हंसते हुए कहा, वे पहले से ही हिंदी सीख रहे हैं. सलमान ने उन्हें हिंदी में बोलने का महत्व बताते हुए कहा, ‘आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए कि आप हिंदी नहीं जानते. आपको उन दर्शकों को ध्यान में रखना चाहिए जो पूरी तरह से हिंदी बोलते हैं. आप यह अपने लिए कर रहे हैं, है न, और किसी को दिखाने के लिए नहीं?” बाद में सलमान उनसे पूछते हैं, ‘क्या आप इस पॉडकास्ट से पैसे कमाने की प्लानिंग बना रहे हैं? फिर सलमान अपने भतीजे और उसके दोस्तों को करियर के लिए जरूरी सलाह देते दिखे.
इसी पॉडकास्ट के दौरान सलमान खान ने कहा कि वह आमतौर पर दिन में सिर्फ दो घंटे सोते हैं. कभी-कभी महीने में एक बार पूरे 7-8 घंटे सो पाते हैं. उन्होंने बताया कि वह कभी-कभी तो वह सेट पर ब्रेक के दौरान झपकी ले लेते हैं.वह तभी सो पाते हैं, जब उनके पास करने के लिए कुछ नहीं होता. सलमान कहते हैं कि वह उन परिस्थितियों में पूरी नींद कर पाते हैं, जहां उनका कोई कंट्रोल नहीं होता, जैसे कि फ्लाइट में टर्बूलेंस के दौरान या जब वह जेल में थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
India Surpasses UK to Become 4th Largest Stock Market Globally
March 31, 2025 | by Deshvidesh News
‘आने वाले सालों में भारत…’, ISRO ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास तो PM मोदी ने दी बधाई
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
लड़के के कपड़ा उठाते ही डर से कांप उठा पूरा बंदर समाज, देखें VIDEO
January 26, 2025 | by Deshvidesh News