शिव की कृपा से ही सृष्टि गतिमान… गौतम अदाणी ने पूजा का वीडियो साझा कर दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

Mahashivratri 2025: देश भर में महाशिवरात्रि की धूम देखी जा रही है. जगह-जगह शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है. बड़े शिव मंदिरों में तो आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि प्रशासन को विधि-व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इधर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के घर पर भी महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलनाथ की भव्य पूजा-अर्चना की गई.
लेजर लाइट के जरिए दिखा भगवान शिव का दिव्य रूप
गौतम अदाणी के घर हुई पूजा का वीडियो सामने आया है. जिसमें लेजर लाइट के जरिए भगवान शिव की दिव्य आकृति देखी जा सकती है. गौतम अदाणी ने खुद अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें महाशिवरात्रि के मौके पर उनके घर हुई भगवान शिव की पूजा-अर्चना को देखा जा सकता है.
त्याग, तपस्या और तांडव के अधिपति भगवान शिव की कृपा से ही संपूर्ण सृष्टि गतिमान है।
हमारे घर में शिव आराधना के दौरान भोलेनाथ का यह ‘दिव्य और भव्य’ स्वरूप आप सभी के साथ इस वीडियो के माध्यम से साझा कर रहा हूँ।
महाशिवरात्रि की अनंत मंगलकामनाएं!#HarHarMahadev pic.twitter.com/hkrlstjVpC
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 26, 2025
‘त्याग, तपस्या, तांडव के अधिपति शिव की कृपा से ही सृष्टि गतिमान’
गौतम अदाणी द्वारा सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया गया 4 मिनट 26 सेकंड का यह वीडियो भगवान भोलनाथ की आराधना का है. इसमें शिव तांडव का पाठ होता सुनाई दे रहा है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- त्याग, तपस्या और तांडव के अधिपति भगवान शिव की कृपा से ही संपूर्ण सृष्टि गतिमान है.
गौतम अदाणी ने आगे लिखा, “हमारे घर में शिव आराधना के दौरान भोलेनाथ का यह ‘दिव्य और भव्य’ स्वरूप आप सभी के साथ इस वीडियो के माध्यम से साझा कर रहा हूं. महाशिवरात्रि की अनंत मंगलकामनाएं”
बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर वाराणसी, उज्जैन, नासिक, सोमनाथ सहित भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों पर लाखों भक्त पहुंचे और दर्शन-पूजन किया. इसके अलावा हर शहर, गांव, कस्बों में स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में भी सुबह से शाम तक भक्तों की आवाजाही लगी रही. मंदिरों के अलावा भक्तों ने अपने-अपने घरों में भी पूजा-अर्चना की.
यह भी पढ़ें – गौतम अदाणी ने महाकुंभ में सेवा के अनुभव को किया साझा, बोले – तेरा तुझको अर्पण
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारत को US ने दिया F-35 खरीदने का ऑफर, बिफरे चीन-पाकिस्तान; दोनों देशों को सता रहा क्या डर
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली चुनाव से पहले CM आतिशी को बड़ी राहत, कोर्ट ने BJP नेता का मानहानि केस किया खारिज
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली खान की सुरक्षा बढ़ाई गई: मुंबई पुलिस और रोनित रॉय संभालेंगे सिक्योरिटी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News