सलमान खान की 31 साल इस फिल्म को देख आज भी नहीं रुकती है हंसी, अब होगी री-रिलीज
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

फिल्म निर्माता-निर्देशक राजकुमार संतोषी की कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ इस साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में सलमान खान और आमिर खान अहम भूमिका में हैं. निर्देशक राजकुमार संतोषी ने कहा, “अंदाज अपना-अपना’ मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं यह सुनकर बहुत उत्साहित हूं कि यह फिल्म इस साल अप्रैल में फिर से रिलीज होगी.” फिल्म में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर भी हैं, यह फिल्म 4 नवंबर, 1994 को रिलीज हुई थी. फिल्म को सिनेपोलिस पूरे भारत में फिर से रिलीज करेगा.
फिल्म निर्माता ने कहा, “नम्रता, प्रीति, आमोद सिन्हा और विनय कुमार सिन्हा के बच्चे जिन्होंने फिल्म का निर्माण किया था, वे इस फिल्म को भारतीय दर्शकों के सामने बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, “हम फिल्म को बड़े पैमाने पर फिर से रिलीज करना चाहते हैं. हमने पूरी फिल्म को 4के और डॉल्बी 5.1 साउंड में रिस्टोर और रीमास्टर किया है.” उन्होंने कहा, “यह हमारे पिता को हमारी ओर से सम्मान है, जिन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए सभी बाधाओं को पार किया और हमें शानदार फिल्म दी.”
‘अंदाज अपना-अपना’ एक एक्शन-कॉमेडी है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सेमी-हिट रही, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह फिल्म एक कल्ट फिल्म के रूप में उभरी है. मनोरंजक कहानी के साथ यह फिल्म बेहतरीन संवादों के लिए भी जानी जाती है, जिनका उपयोग आज भी बोलचाल में किया जाता है. इन पंक्तियों में शामिल हैं “मैं तो कहता हूं आप पुरुष ही नहीं है… महापुरुष हैं महापुरुष!”, “ये तेजा तेजा क्या है, ये तेजा तेजा,” ऑमलेट का राजा” और “ब्रेड का बदमाश बजाज, हमारा बजाज” “क्राइम मास्टर गोगो नाम है मेरा, आंखें निकलकर गोटियां खेलता हूं मैं.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली में गरीब महिलाओं के लिए खुशखबरी, 2500 रुपये की सहायता के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
मुल्तानी मिट्टी को ऑयली और ड्राई स्किन पर लगाने के अलग-अलग तरीके जानिए यहां, चेहरा निखर जाएगा
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
सुबह बासी मुंह चबा लें इस चीज का पत्ता, मिलेंगे अनेक फायदे, इन स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार, जानें सही तरीका
January 28, 2025 | by Deshvidesh News