अदाणी ग्रीन को क्रिसिल की ‘पॉजिटिव’ रेटिंग, फाइनेंशियल रिस्क प्रोफाइल मजबूत, शानदार ग्रोथ की उम्मीद
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Crisil Ratings) ने अदाणी ग्रीन रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 1 (AGEL RG1) की दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर अपने आउटलुक को ‘स्टेबल’ से ‘पॉजिटिव’ कर दिया है. हालांकि, रेटिंग ‘क्रिसिल AA+’ पर बरकरार रखी गई है.
किन कंपनियों को मिला फायदा?
‘AGEL RG1’ में तीन स्पेशल परपस व्हीकल (SPV) शामिल हैं:
- अदाणी ग्रीन एनर्जी यूपी लिमिटेड
- प्रयत्न डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड
- परमपूज्य सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
बेहतर प्रदर्शन से मिला भरोसा
क्रिसिल के अनुसार, आउटलुक संशोधन का कारण जनरेशन का पी90 स्तर से बेहतर प्रदर्शन और 500 मिलियन डॉलर के बांड का समय पर रिफाइनेंसिंग रहा है.
आगे भी मजबूत आय की संभावना
क्रिसिल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 और कैलेंडर वर्ष 2024 में अदाणी ग्रीन के प्लांट्स का प्रदर्शन पी90 स्तर से बेहतर रहा. इससे कंपनी की आगे भी बेहतर प्रदर्शन और आसान डेट सर्विसिंग की संभावना है.
मजबूत फाइनेंशियल रिस्क प्रोफाइल
क्रिसिल के मुताबिक, कंपनी की आमदनी दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतों (PPA) पर आधारित है, जिससे इसकी आय स्थिर बनी रहेगी. एजेंसी ने कहा कि कंपनी की फाइनेंशियल रिस्क प्रोफाइल भी मजबूत बनी रहेगी.
मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी
अदाणी ग्रीन एनर्जी का कंसोलिडेटेड मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 85% बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 256 करोड़ रुपये था.
कंपनी की ऑपरेशनल रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता सालाना आधार पर 37% बढ़कर 11.6 गीगावाट हो गई, जिससे यह देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी बनी हुई है. कैलेंडर वर्ष 2024 में यूटिलिटी-स्केल सोलर में 15% हिस्सेदारी और विंड इंस्टॉलेशन में 12% हिस्सेदारी है.
दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क
अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के सीईओ अमित सिंह ने कहा, “हम गुजरात के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रहे हैं. इसके अलावा, राजस्थान और अन्य जगहों पर भी बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. सभी साइट्स को ट्रांसमिशन का भी समर्थन मिल रहा है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बांग्लादेश में फिर तख्तापलट की साजिश? समझिए कट्टरपंथी अफसर क्यों बना रहे आर्मी चीफ को हटाने का प्लान, ISI का क्या है रोल
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
PM Modi on RSS: मेरे जैसे लाखों लोगों को RSS ने देश के लिए जीने की प्रेरणा दी: PM मोदी
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
24 साल बाद इस एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार, फिर दे पाएंगे एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ?
January 12, 2025 | by Deshvidesh News