जब दिलीप कुमार को बिना मिले ही धर्मेंद्र मान बैठे थे अपना भाई, फिल्मों में एंट्री मिलने से पहले पहुंच गए थे उनके घर और…
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

बड़े पर्दे के अलावा बॉलीवुड के गलियों में भी कई कहानियां होती है जो रोमांच और ट्वविस्ट से भरपूर रहती है. आज हम आपको लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार और धर्मेंद्र का एक रोमांचक किस्सा सुनाने जा रहे हैं. यह बात उस समय की है जब दिलीप साहब बॉलीवुड में एक स्थापित नाम थे तो वहीं धर्मेंद्र अब तक बॉलीवुड में एंट्री नहीं मार पाए थे. लेकिन धर्मेंद्र किसी वजह से यह मान कर बैठे थे कि दिलीप कुमार उनके भाई हैं. बॉलीवुड में आने का मन बना चुके धर्मेंद्र, दिलीप कुमार के बहुत बड़े प्रशंसक भी थे. उस बीच धर्मेंद्र किसी वजह से मुंबई आए और दूसरे ही दिन दिलीप कुमार से मिलने का मन बना लिया और उनके घर पहुंच गए. आगे जो हुआ उस पर यकीन कर पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन यही सच्चाई है. धर्मेंद्र खुद दिलीप कुमार की आत्मकथा में इस घटना की चर्चा कर चुके हैं.
कमरे में घुस गए धर्मेंद्र
बात साल 1952 की है जब धर्मेंद्र लुधियाना में पढ़ाई कर रहे थे और किसी वजह से एक छोटे अंतराल के लिए उनका मुंबई आना हुआ. इस दौरान वह दिलीप कुमार से मिलने के लिए पूरी तरह संकल्पित थे. मुंबई आने के दूसरे दिन ही वह मुगल-ए-आजम स्टार से मिलने उनके घर की तरफ निकल पड़े. दिलीप कुमार के घर के नीचे किसी सिक्योरिटी गार्ड को न देख कर वह सीधा घर के अंदर घुस गए. एक के बाद एक दरवाजे को पार करते हुए घर के अंदर पहुंच गए जहां उन्हें ऊपर के फ्लोर पर जाने के लिए सीढ़ी दिखा. सीढ़ी से होते हुए वह ऊपर के एक कमरे के गेट तक पहुंच गए जिसमें दिलीप कुमार सो रहे थे. गेट पर खड़े हो कर धर्मेंद्र एक टक दिलीप साहब को निहारते रह गए.
डर गए दिलीप कुमार
अपने कमरे में आराम कर रहे दिलीप कुमार की आंख खुली तो सामने एक अंजान व्यक्ति को खड़ा देख कर वह चौंक गए. वह तुरंत उठ कर बैठ गए और नौकर को जोर से आवाज लगाई जिसे सुन कर धर्मेंद्र डर गए और तेजी से वहां से भागने लगे. बिना पीछे मुड़े वह काफी देर तक भागते रहे और सुरक्षित जगह पहुंच कर जब पीछे देखा कोई भी उनका पीछा नहीं कर रहा था. अगले ही पल धर्मेंद्र को अपनी इस हरकत का बहुत अफसोस हुआ. इस घटना के करीब 6 साल बाद एक टैलेंट कॉम्पिटिशन जीतने की वजह से धर्मेंद्र को कुछ सेलिब्रिटीज से मिलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने दिलीप कुमार की बहन से आग्रह किया कि वह अपने भाई से उन्हें मिलवाए. धर्मेंद्र को आखिरकार दिलीप कुमार से मिलने का मौका मिला वह भी न्योता के साथ जिसके बाद अपनी किस्मत पर वह खुद यकीन नहीं कर पा रहे थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Mahakumbh 2025: साध्वी हर्षा रिछारिया और IIT बाबा के बीच क्या है कनेक्शन? जानिए हर एक बात
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
आखिर कौन हैं ‘M-23’ लड़ाके, जिन्होंने कांगो में गदर काट रखा है
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
महिला पैनल की सुनवाई में नहीं पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया, बताई ये वजह
February 17, 2025 | by Deshvidesh News