समुद्र मंथन की झांकी, कलश से छलकाईं अमृत की बूंदें… महाकुंभ में ड्रोन-लेजर शो का अद्भुत नजारा
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ में अध्यात्म और तकनीकी का अद्भुत संगम देखने को मिला. महाकुंभ की गाथा को एक अनोखे रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसमें ड्रोन शो के माध्यम से समुद्रमंथन का चित्रण किया गया. यह दृश्य दर्शकों के लिए बेहद मनमोहक और आकर्षक था, जिसमें तकनीकी उन्नति और भारतीय संस्कृति की गहरी छाप दिखी.

महाकुंभ में ड्रोन शो के दौरान आसमान में श्रद्धालुओं ने देवताओं को अमृत कलश पीते हुए देखा. समुद्र मंथन की झांकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शो में शंख बजाते हुए साधुओं और संगम में स्नान करते संन्यासियों की छवियां दिखाई गई.
इस साल महाकुंभ 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 26 फरवरी तक चलेगा. यूपी टूरिज्म विभाग महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नए अनुभव देने का प्रयास कर रहा है. ड्रोन शो में समुद्र मंथन और अमृत कलश निकलने के दृश्य को दिखाया गया.
इसके अलावा प्रयागराज में महाकुंभ में देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, धरोहर, कलाकृति, चित्रकला सभी की अलग-अलग जगह पर प्रदर्शनी लगी हुई है. हर एक वर्ग, तबके के लिए यहां पर अलग-अलग तरह की व्यवस्था की गई हैं.

श्रद्धालुओं ने कहा कि मेला क्षेत्र में ड्रोन शो का आयोजन किया गया था. यह लोगों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था. इस शो को देखने वाला हर कोई शख्स काफी उत्साहित था और उनके चेहरे की खुशी भी इस पल को बयां कर रही थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
डेब्यू से ही ये लड़का बन गया था सुपरस्टार, पहली ही फिल्म ने की थी 78 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई, तलाक पर पत्नी को देने पड़े थे 380 करोड़…पहचाना क्या?
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
VIDEO : प्लेन में टेक ऑफ के वक्त लगी आग, चिल्लाने लगे यात्री… कहा, “प्लीज हमें बचाओ”
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के टिफिन में बनाएं बची हुई दाल से हेल्दी और टेस्टी पैनकेक, पोषक तत्वों से भी है भरपूर
February 21, 2025 | by Deshvidesh News